
मेरठ। कोरोना वायरस का खौफ चारों ओर बना हुआ है। मेरठ में मॉल्स, सिनेमाघर, जिम क्लब, स्वीमिंग पूल को बंद करने के आदेश के बाद शासन-प्रशासन की अन्य ऐसे स्थानों पर भी निगाह टिकी हुई, जहां लोगों एकत्र होते हैं। ऐसे में उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले के आयोजन पर भी तलवार लटक सकती है। नौचंदी मेले का उद्घाटन 22 मार्च को नौचंदी ग्राउंड में होगा, इसके बाद यहां करीब डेढ़ महीने तक मेला लगता है। इसे देखने के लिए यूपी ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं।
कहने को तो नौचंदी मेले के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बार नौचंदी मेले का आयोजन का जिम्मा नगर निगम के पास है। पिछली बार जिला पंचायत ने इसका आयोजन किया था। इस बार नौचंदी मेले के आयोजन के लिए नगर निगम के अधिकारी नौचंदी ग्राउंड का साफ-सुथरा करवा रहे हैं। नगर आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह समेत कई कई अफसर नौचंदी मेले की तैयारियों को लेकर फोकस कर रहे हैं और 22 मार्च को मेले के उद्घाटन की तैयारियां करवा रहे हैं।
उद्घाटन के बाद यहां बाहर से अस्थायी दुकानें आनी शुरू होती हैं और तब करीब डेढ़ महीने तक नौचंदी मेले में रौनक रहती है। अगर कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो नौचंदी मेला टल सकता है। नगर निगम सूत्रों की मानें तो यदि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो इसे कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। आने वाले कुछ दिनों में नौचंदी मेले का उद्घाटन और इसका शुरू होना कोरोना वायरस की सकियता पर टिका हुआ है। अगर इसका प्रकोप कम नहीं हुआ तो नौचंदी मेला टल जाएगा।
Published on:
17 Mar 2020 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
