24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News Forecast : अप्रैल में जून जैसी गर्मी झेलने को रहिए तैयार, तापमान पर पड़ेगा अलनीनो का प्रभाव

Weather News Forecast इस साल मार्च माह से ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिस कारण मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि इस बार अप्रैल में जून जैसी गर्मी का अहसास होगा। आज मौसम में बड़ा बदलाव आया है। अधिकतम तापमान आज 37 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान इस समय 17 पर बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 17, 2022

Weather News Forecast : अप्रैल में जून जैसी गर्मी झेलने को रहिए तैयार, तापमान पर पड़ेगा अलनीनो का प्रभाव

Weather News Forecast : अप्रैल में जून जैसी गर्मी झेलने को रहिए तैयार, तापमान पर पड़ेगा अलनीनो का प्रभाव

Weather News Forecast मार्च का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। शुरूआती दिनों में मार्च में सर्दी का अहसास हुआ। उसके बाद गर्मी ने दस्तक देनी शुरू की। मार्च महीने में बने दो पश्चिमी विक्षोभ का कोई खास असर मौसम पर नहीं पड़ा। जिस कारण से तापमान में वृद्धि हुई। मौसम विभाग की चेतावनी है कि इस बार अप्रैल में जून जैसी गर्मी पड़ेगी। मेरठ सहित पश्चिमी उप्र और पूरे उत्तर भारत में गर्मी बड़ा चैलेंज देने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल अप्रैल से मई के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से अधिक गर्म होने की संभावना है।
दिन में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि इस बार दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। उन्होंने कहा कि अल नीनो के प्रभाव से तापमान तेजी से बढ़ेगा। मौसम विभाग ने कहा कि प्रशांत और हिंद महासागर में समुद्र की सतह के तापमान की स्थिति में परिवर्तन भारतीय जलवायु को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग समुद्र की सतह में होने वाले बदलाव की निगरानी कर रहा है।

यह भी पढ़े : Holi News : होली की मस्ती में डूबा शहर, फाग फुहार में महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके

आज होलिका दहन वाले दिन मेरठ और एनसीआर के अधिकांश जिलों का तापमान 37 डिग्री के आसपास है। जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। तेज धूप के साथ हवा भी चलेगी। धूल भरी हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।