26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात बदन सिंह बद्दो ने 50 लाख में कराई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, एसआईटी चार्जशीट में खुलाया

Sanjeev Jeeva murder case: यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कराई थी। इसका खुलाया जीवा हत्याकांड की चार्जशीट में हुआ है। बदन सिंह बद्दो पांच लाख का इनामी फरारी बदमाश है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 03, 2023

Notorious Badan Singh Baddo

पुलिस कस्टडी से फरार पांच लाख का इनामी गैंगस्टर बदन सिंह बददो।

Badan singh Baddo: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ 5 लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो एक बार फिर से सुर्खियों में है। लखनऊ में संजीव जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो का नाम आया है। एसआईटी की दाखिल चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि बदन सिंह बद्दो ने वर्चस्व की लड़ाई में 50 लाख रुपए की सुपारी देकर संजीव जीवा की हत्या कराई थी। चार्जशीट से पता चलता है कि मेरठ के कुख्यात फरार गैंगस्टर बद्दो ने जीवा की हत्या का पूरा प्लान बनाया था। उसके गुर्गों ने शूटर विजय यादव को सुपारी दी थी। बद्दो को जीवा हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है। सीजेएम हृषीकेश पांडेय ने चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद मामले में छह सितंबर की तारीख तय करके आरोपी को जेल से लाकर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

लखनऊ में पेशी के दौरान हुई थी गैंगस्टर जीवा की हत्या
गैंगस्टर जीवा लखनऊ जेल में बंद था। सात जून 2023 को उसकी एससी-एसटी कोर्ट में पेशी थी। जब वह कोर्ट रूम में पहुंचा इसी दौरान वकील के ड्रेस में आए शूटर ने जीवा पर पिस्टल की छह गोलियां दाग दी थीं। जीवा की मौके पर मौत हो गई थी। इस दौरान एक बच्ची व दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी थी। मौके से जौनपुर निवासी शूटर विजय यादव को पुलिस ने पकड़ा था। केस की विवेचना एसआईटी के पर्यवेक्षण की गई। वजीरगंज पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट दाखिल की।

विवेचना में यह आया सामने
सूत्रों के मुताबिक विवेचना में सामने आया कि बद्दो के गुर्गों ने विजय यादव को हायर किया था। उससे 50 लाख में जीवा की हत्या का सौदा किया था। जीवा की हत्या के लिए विजय राजी हो गया। मामूली रकम उसको दी गई थी। बाकी रकम बाद में देने की बात कही गई थी। लेकिन विजय वारदात के बाद तुरंत ही पकड़ लिया गया।

इस कारण कराई थी जीवा की हत्या
बदन सिंह बद्दो और जीवा दोनों का पश्चिम यूपी में खौफ था। जीवा ने तो बाराबंकी तक जमीन कब्ज कर रखी थीं। इस बीच कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें बद्दो और जीवा का टकराव हो गया। अवैध हथियारों के कारोबार और जमीन कब्जों के मामले में ये दोनों आमने-सामने आने लगे थे। इसलिए बद्दो ने जीवा की हत्या की साजिश रची। गुर्गों के जरिये पूरी रेकी कराई। जीवा के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। कब पेशी होगी, कहां होगी? कैसे आता है और कैसे आएगा? वहीं चेकोस्लोवाकिया की जिस रिवाॅल्वर से विजय ने जीवा पर गोलियां बरसाई थीं, वह सुपारी देने वाले के एक गुर्गे ने ही मुहैया कराई थी।