मेरठ। मेरठ पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश जुबैर का मेरठ से लेकर गुजरात के सूरत तक आतंक था। गुजरात में भी जुबैर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बदमाश जुबैर के नाम का इतना खौफ मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में था कि अगर उसने किसी को आंखें तिरछी कर देख लिया तो वह जुबैर के निशाने पर आ जाता था। यहीं पर जुबैर ने पिछले 15 दिनों में दो घटनाओं को अंजाम दे दिया था। वहीं गुजरात में भी उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ेंः बच्चियों से दरिंदगी के मामले में अब इस अभियान से बढ़ेगी जांच, एसएसपी ने कही ये बड़ी बात
ऐसे मारा गया शातिर इनामी जुबैर
पुलिस ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर दिनदहाड़े बाइक लूटकर भाग रहे एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। इस मुठभेड़ में सीओ दौराला व एक सिपाही को गोली लगी है। दोनों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक युवक से बाइक छीन ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके में पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वो ढेर हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। बदमाश जिस समय बाइक लूट कर भाग रहे थे उस दौरान पुलिस के वायरलेस पर संदेश प्रसारित किया गया। इसके बाद सीओ दौराला ने दौराला थाना और कंकरखेड़ा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। बदमाशों को हाईवे पर ही घेर लिया। बदमाश और उसके साथी ने पुलिस पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें एक गोली सीओ और दूसरी गोली सिपाही के हाथ में लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों पर गोलियां चलाई। जवाबी गोलीबारी में जुबैर नाम का बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया। जबकि दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया।
यह भी देखेंः VIDEO: गरीब का घर बनवाने में मदद कर रहा था र्इरान का दंपती, फिर इनके साथ हुआ एेसा कि पहुंच गर्इ पुलिस
कांबिंग के बाद बदमाश का सुराग नहीं
कई थानों की पुलिस फोर्स को लेकर एसपी सिटी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने कांबिंग कराई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गोली लगे बदमाश को पुलिस ने मेडिकल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी नितिन तिवारी के अनुसार जुबैर पर 50,000 का इनाम घोषित था। इसके अलावा वह गुजरात में भी 50 हजार का इनामी था।गुजरात के सूरत में व्यापारी के मर्डर व लूट में भी उसका नाम शामिल था। वहीं जुबैर मेरठ में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में वह फरार चल रहा था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App