
मेरठ। बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपाही बसपा के पूर्व विधायक और मेयर सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा पर रासुका लगा दी गई है। रासुका का नोटिस योगेश वर्मा को मेरठ जेल में तामील करा दिया गया है। योगेश इस समय मेरठ की चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद हैं। बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर रासुका लगाने की पुष्टि एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने की है। उन्होंने बताया कि बसपा के पूर्व विधायक पर दो अप्रैल उपद्रव भड़काने के आरोप में 12 मुकदमें दर्ज हैं। रासुका की फाइल शासन को भेज दी गई है। गौरतलब है कि योगेश पर रासुका न लगे इसके लिए उनकी पत्नी मेयर सुनीता वर्मा ने एससी-एसटी आयोग को पत्र लिखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एससी-एसटी आयोग ने एसएसपी और डीजीपी को तलब किया था। जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरे सबूत आयोग के समक्ष रखे थे। बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा के केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर ने 50 से अधिक गवाहों के बयान लिए हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार बताया गया है कि उनके पास योगेश के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। जिसके आधार पर रासुका लगाई गई है।
लेडी सिंघम ने की थी केस डायरी मजबूत
मेरठ की पूर्व एसएसपी मंजिल सैनी ने केस डायरी इतनी मजबूत कर दी थी जिससे योगेश पर रासुका लग सके। केस डायरी में और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। योगेश के खिलाफ सबसे मजबूत सबूत वह सीडी है जिसमें योगेश गांवाें की बैठक में लोगों को उकसाते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा
मेयर पत्नी ने कहा
पति के ऊपर रासुका लगने के बाद मेयर सुनीता वर्मा ने इसको राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कानून और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
Published on:
09 May 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
