
50 फीसदी गिर गए देसी प्याज के दाम
मेरठ। एक तो प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। प्याज की अहमियत क्या होती है यह आजकल लोगों को पता चल रही है। वहीं दिल्ली पुलिस भी प्याज के पीछे पड़ गई है। दिलचस्प है कि अब प्याज की भी चोरी होने लगी है। प्याज से लदा एक ट्रक आजकल दिल्ली पुलिस के लिए आफत बना हुआ है। दिल्ली पुलिस प्याज के लापता इस ट्रक की तलाश में मेरठ के गलियों की खाक छान रही है। दो दिन से गुपचुप तरीके से मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की टीम डेरा डाले हुए है।
बता दें कि दिल्ली से जयपुर जा रहा प्याज से भरा ट्रक तीन दिन पहले दिल्ली की सीमा से गायब हो गया था। इससे राजस्थान, दिल्ली व मेरठ में हड़कंप मच गया। ट्रक का चालक मेरठ निवासी है। मालिक ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रक चालक थाना लिसाड़ी गेट के मजीदनगर का रहने वाला है। ट्रक चालक की तलाश में दिल्ली पुलिस मजीदनगर डेरा डाले हुए है, लेकिन ट्रक चालक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बताया जाता है कि पुलिस टीम के पहुंचने से चंद मिनट पहले ही वह फरार हो गया।
मजीदनगर निवासी फिरोज ट्रक चलाता है। कई दिन पूर्व जयपुर के व्यापारी ने दिल्ली की गाजीपुर मंडी के एक आढ़ती को प्याज का ऑर्डर दिया था। तीन दिन पूर्व फिरोज ट्रक में मंडी से लाखों रुपये कीमत की प्याज भरकर जयपुर के लिए चला। जब ट्रक जयपुर नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने आढ़ती से फोन पर बात की। आढ़ती ने संबंधित थाने में ट्रक चोरी का केस दर्ज करा दिया। जयपुर का व्यापारी ट्रक और अपने माल की तलाश में दिल्ली पहुंचा। यहां से व्यापारी और आढ़ती पहले लिसाड़ी गेट थाना, फिर पुलिस के साथ मजीदनगर में ट्रक ड्राइवर फिरोज के पते पर पहुंचे। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस लौट गई। इंस्पेक्टर नजीर अली खान का कहना है कि ड्राइवर की तलाश कर दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।
Published on:
08 Oct 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
