18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज से भरा ट्रक हुआ गायब तो दिल्ली से राजस्थान तक मचा हड़कंप, तीन राज्यों की पुलिस छान रही खाक

Highlights मेरठ का ड्राइवर प्याज का ट्रक लेकर हुआ गायब दिल्ली पुलिस का मेरठ के लिसाडी गेट क्षेत्र में डेरा महंगी प्याज ने निकाले दिल्ली व मेरठ पुलिस के आंसू  

2 min read
Google source verification
pyaj.jpg

50 फीसदी गिर गए देसी प्याज के दाम

मेरठ। एक तो प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। प्याज की अहमियत क्या होती है यह आजकल लोगों को पता चल रही है। वहीं दिल्ली पुलिस भी प्याज के पीछे पड़ गई है। दिलचस्प है कि अब प्याज की भी चोरी होने लगी है। प्याज से लदा एक ट्रक आजकल दिल्ली पुलिस के लिए आफत बना हुआ है। दिल्ली पुलिस प्याज के लापता इस ट्रक की तलाश में मेरठ के गलियों की खाक छान रही है। दो दिन से गुपचुप तरीके से मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की टीम डेरा डाले हुए है।

यह भी पढ़ेंः कन्या पूजन में आयी बच्ची से युवक ने लिफ्ट में की छेड़छाड़ तो उसकी हिम्मत ने आरोपी को पहुंचा दिया जेल

बता दें कि दिल्ली से जयपुर जा रहा प्याज से भरा ट्रक तीन दिन पहले दिल्ली की सीमा से गायब हो गया था। इससे राजस्थान, दिल्ली व मेरठ में हड़कंप मच गया। ट्रक का चालक मेरठ निवासी है। मालिक ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रक चालक थाना लिसाड़ी गेट के मजीदनगर का रहने वाला है। ट्रक चालक की तलाश में दिल्ली पुलिस मजीदनगर डेरा डाले हुए है, लेकिन ट्रक चालक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बताया जाता है कि पुलिस टीम के पहुंचने से चंद मिनट पहले ही वह फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः Big Boss: ब्राह्मणों के बाद अब इस समाज के लोगों ने भी सलमान केे खिलाफ खोला मोर्चा, सुप्रीम कोर्ट की लटक सकती है तलवार

मजीदनगर निवासी फिरोज ट्रक चलाता है। कई दिन पूर्व जयपुर के व्यापारी ने दिल्ली की गाजीपुर मंडी के एक आढ़ती को प्याज का ऑर्डर दिया था। तीन दिन पूर्व फिरोज ट्रक में मंडी से लाखों रुपये कीमत की प्याज भरकर जयपुर के लिए चला। जब ट्रक जयपुर नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने आढ़ती से फोन पर बात की। आढ़ती ने संबंधित थाने में ट्रक चोरी का केस दर्ज करा दिया। जयपुर का व्यापारी ट्रक और अपने माल की तलाश में दिल्ली पहुंचा। यहां से व्यापारी और आढ़ती पहले लिसाड़ी गेट थाना, फिर पुलिस के साथ मजीदनगर में ट्रक ड्राइवर फिरोज के पते पर पहुंचे। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस लौट गई। इंस्पेक्टर नजीर अली खान का कहना है कि ड्राइवर की तलाश कर दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..