
Air Pollution : वायु प्रदूषण से इन जिलों के हालात खराब, कक्षा 1 से आठ तक अब आनलाइन क्लास
Air Pollution ठंड में एक बार फिर से एनसीआर के जिलों में हवा प्रदूषित हो रही है। इन जिलों का वायु प्रदूषण सूचकांक एक बार फिर 350 तक पहुंच गया है। जिस कारण सांसों पर भी संकट पैदा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में AQI में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एनसीआर NCR में हवा की सेहत खराब होने और बढ़ता वायु प्रदूषण Air Pollution लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। गाजियाबाद और नोएडा में ही एक्यूआई 350—400 के बीच चल रहा है।
मेरठ में एक्यूआई ने रफ्तार पकड़ी है। जिसके चलते अब मेरठ जनपद का एक्यूआई AQI गुरुवार की रात 350 पर पहुंच गया। इससे पहले दीपावली की रात मेरठ में कुछ स्थानों का एक्यूआई 400 तक गया था। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ग्रेप GRAPE की तीसरी स्टेज लागू कर दी गई है।
उनका कहना है कि जिस तरह से एक्यूआई AQI तेजी से बढ़ा है, यह चिंता की बात है। इसको रोकने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में अधिकांश स्कूलों में अब कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बच्चों की आनलाइन क्लास Online Class चलाने का फैसला लिया है। बढ़ता वायु प्रदूषण इस समय बुजुर्ग और बच्चों के लिए सबसे खतरनाक है।
Published on:
04 Nov 2022 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
