23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution : वायु प्रदूषण से इन जिलों के हालात खराब, कक्षा 1 से आठ तक अब आनलाइन क्लास

Air Pollution वायु प्रदूषण से प्रदेश के एनसीआर जिलों के हालात खराब हो रहे हैं। मेरठ मंडल और सहारपुर मंडलों के जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जिसके चलते गाजियाबाद और नोएडा में कुछ स्कूलों ने कक्षा 1 से 8 तक आनॅलाइन क्लास का फैसला किया है। इस समय सबसे अधिक वायु प्रदूषण मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में है। यहां की 90 प्रतिशत हवा में जहरीली गैस घुली हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 04, 2022

Air Pollution : वायु प्रदूषण से इन जिलों के हालात खराब, कक्षा 1 से आठ तक अब आनलाइन क्लास

Air Pollution : वायु प्रदूषण से इन जिलों के हालात खराब, कक्षा 1 से आठ तक अब आनलाइन क्लास

Air Pollution ठंड में एक बार फिर से एनसीआर के जिलों में हवा प्रदूषित हो रही है। इन जिलों का वायु प्रदूषण सूचकांक एक बार फिर 350 तक पहुंच गया है। जिस कारण सांसों पर भी संकट पैदा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में AQI में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एनसीआर NCR में हवा की सेहत खराब होने और बढ़ता वायु प्रदूषण Air Pollution लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। गाजियाबाद और नोएडा में ही एक्यूआई 350—400 के बीच चल रहा है।

मेरठ में एक्यूआई ने रफ्तार पकड़ी है। जिसके चलते अब मेरठ जनपद का एक्यूआई AQI गुरुवार की रात 350 पर पहुंच गया। इससे पहले दीपावली की रात मेरठ में कुछ स्थानों का एक्यूआई 400 तक गया था। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ग्रेप GRAPE की तीसरी स्टेज लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Devotthan Ekadashi 2022 : शादी में आ रही रूकावट दूर करेगा देवोत्थान / देवउठनी एकादशी के दिन किया ये उपाय

उनका कहना है कि जिस तरह से एक्यूआई AQI तेजी से बढ़ा है, यह चिंता की बात है। इसको रोकने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में अधिकांश स्कूलों में अब कक्षा 1 से कक्षा 8 तक बच्चों की आनलाइन क्लास Online Class चलाने का फैसला लिया है। बढ़ता वायु प्रदूषण इस समय बुजुर्ग और बच्चों के लिए सबसे खतरनाक है।