मेरठ

झटपट बिजली कनेक्शन लेने की शुरू हुर्इ यह योजना, इतने दिन में रोशन होगा घर

आॅनलाइन आवेदन से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन निश्चित समय-सीमा में नया कनेक्शन देने का दावा

2 min read
Apr 25, 2019

मेरठ। प्रदेश में लोगों को झटपट नया बिजली कनेक्शन देने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने 'झटपट कनेक्शन योजना' शुरू की है। इसमें लोगों को घर बैठे ही नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। विभाग ने निश्चित समय सीमा में उपभोक्ताआें को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का दावा किया है। इस संबंध में विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही हिदायत दी गर्इ है कि संबंधित विद्युत वितरण खंड अनावश्यक रूप से कनेक्शन देने में देर न लगाए।

अाॅनलाइन आवेदन से मिलेगा कनेक्शन

पावर कारपोरेशन की 'झटपट कनेक्शन योजना' के अंतर्गत नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को आॅॅफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org पर आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदन आैर अन्य जानकारी के संबंध में टोल फ्री नंबर 1912 से संपर्क किया जा सकता है। उपभोक्ता को वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इस आवेदन पर निश्चित समय-सीमा में अवर अभियन्ता द्वारा रिपोर्ट लगाई जाएगी। साथ ही कनेक्शन को उपखण्ड अधिकारी की आेर से स्वीकृत करने के बाद कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन के बाद आवेदक को विभागीय टीम के निरीक्षण और मीटर लगवाने का दिन तय करने का विकल्प भी प्राप्त होगा। अधिकतम 7 दिन में आवेदक को प्रोसेसिंग फीस का विवरण दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना जन सुविधा केंद्रों पर आवेदन के साथ शुरू हो जाएगी।

प्रबंध निदेशक ने यह कहा

पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन का कहना है कि 'झटपट कनेक्शन योजना' से उपभोक्ताआें को बिना कार्यालय के चक्कर लगाए निश्चित समय-सीमा में आॅनलाइन कनेक्शन प्राप्त हो सकेगा। उपभोक्ता कारपोरेशन की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में स्टाफ का हस्तक्षेप कम से कम होने से उपभोक्ताओं का उत्पीड़न व शोषण से बचाव होगा, साथ ही निश्चित समय में उन्हें नया विद्युत कनेक्शन प्राप्त हो सकेगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Published on:
25 Apr 2019 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर