12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Career: वेब जर्नलिज्म में संभावनाएं अपार, ऐसे बनाए अपना चमकदार करियर; जाने योग्यता और सेलरी

Career: आजकल आनलाइन मीडिया का जमाना है। डिजिटलाइजेशन के दौर में युवा अब वेब जर्नलिज्म में चमकदार करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 06, 2023

Career: वेब जर्नलिज्म में संभावनाएं अपार, ऐसे बनाए अपना चमकदार करियर, जाने योग्यता और सेलरी

Career:

Career: ऑनलाइन मीडिया देश में वैसे तो 10 साल पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। लेकिन हाल में सरकार के डिजिटलाइजेशन पर जोर देने से इस क्षेत्र में नौकरी की संभावनाएं और बढ़ी हैं। अगर आपकी रूचि न्यूज, दुनिया में घट रही घटनाओं और उसे लिखने में है, तो इस क्षेत्र में चमकदार करियर बना सकते है। इंटरनेट आने के बाद पत्रकारिता का भविष्य अब वेब पर आ गया है। वेब यानी ऑनलाइन मीडिया। इसे न्यू मीडिया कहते हैं। प्रिंट, रेडियो और टीवी की चकाचौंध के बीच तेजी से उभरता यह एक ऐसा मीडिया क्षेत्र है। जहां कुर्सी पर बैठे-बैठे कोई भी अखबार देख और पढ़ सकते हैं। यह फील्ड तेजी से विकास कर रहा है। यही कारण है कि कुशल वेब पत्रकारों की मांग भी बढ़ रही है।

कहां-कहां वेब में नौकरियां
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की स्टडी के अनुसार, वर्ष 2022 तक देश में डिजिटल ऐड बाजार करीब 33.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। जबकि प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और रेडियो की ऐड ग्रोथ रेट क्रमश: 8.6 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 16.9 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है। जाहिर है आगे वेब जर्नलिज्मर में संभावनाएं हैं। यही कारण है कि आज कोई भी लीडिंग अखबार हो या फिर न्यूज चैनल, उनका अपना वेब एडिशन है। चूंकि इन्हें कंटेंट अपने मूल नेटवर्क से मिल जाता है। जिसे ठीक करके वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। ऐसे संस्थानों में कॉपी एडिटर, सीनियर कॉपी एडिटर, चीफ कॉपी एडिटर और संपादक के तौर पर नौकरी मिल सकती है।

इसके अलावा, कई स्वतंत्र न्यूज पोर्टल हैं। जिनके पास कोई अखबार या न्यूज चैनल नहीं है। ऐसे में इन्हें खबरों को कवरेज करने के लिए रिपोर्टर के साथ कॉपी एडिटर समेत तमाम अन्यौ स्टाफ की जरूरत रहती है। डॉटकॉम में जर्नलिस्टों के अलावा डिजाइनर और वेब डेवलपर्स के लिए बड़ी संख्याा में नौकरी के अवसर हैं। डिजाइनर जहां वेबसाइट को विजुअल लुक देने का काम करते हैं। वहीं, वेब डेवलपर डिजाइन किए गए पेज की कोडिंग करना, लिंक देना और पेज अपलोड करने का काम देखते हैं।

वेब जर्नलिज्मज में कामकाज
पत्रकारिता के अन्य प्लेाटफार्म की तरह यहां भी आपको फील्डे और डेस्क दोनों तरह का काम करना पड़ सकता है। फील्डा वर्क में रिपोर्टर और रिसर्च डिपार्टमेंट का काम होता है। फील्ड का काम वे लोग ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं जिन्हें सोसाइटी की समझ है, लोगों से मिलना जुलना अच्छाह लगता है और शरीर से एक्टिव हैं। एक रिपोर्टर का मुख्या काम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना, इंटरव्यू लेना, किसी घटना की जानकारी इकट्ठा करना होता है। अगर आपकी दिलचस्पी फोटोग्राफी में है, तो फील्ड में कैमरामैन का काम भी मिल सकता है। वहीं, डेस्क पर खबरों को लिखना और उसकी एडिटिंग का काम करना होता है।

कोर्स एवं योग्यताएं
वैसे तो देश में पत्रकारिता की पढ़ाई कराने वाले ढेरों संस्थाैन हैं, लेकिन इनमें अभी वेब जर्नलिज्म का अलग से कोई कोर्स संचालित नहीं होता है। आमतौर पर सभी शिक्षण संस्था‍न प्रत्रकारिता पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही न्यूज मीडिया/ऑनलाइन मीडिया/साइबर मीडिया विषयों को भी सम्मिलित करते हैं, जिसके तहत स्टूहडेंट को पत्रकारिता के भूलभूत सिद्वांत, कंप्यूईटर पर विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग और सूचना प्रौद्योगिकी के विषयों की जानकारी दी जाती है। वर्तमान में मास कम्युपनिकेशन के तहत डिग्री, www.nraismc.com पीजी डिप्लोंमा और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हो रहे हैं। लेकिन इनके लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। डिग्री कोर्स के लिए स्टूडेंट को किसी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि पीजी डिप्लोगमा कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए। इसी कोर्स में आगे चलकर आप मास्टर डिग्री और पीएचडी कर सकते हैं।

तकनीकी ज्ञान जरूरी
वेब जर्नलिज्मज में सफल होने के लिए पत्रकारिता के गुणों के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान जरूरी है। साथ में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं की अच्छी समझ होनी चाहिए। चूंकि इस ऑनलाइन पत्रकारिता की पूरी बुनियाद ही इंटरनेट पर टिकी है। इसलिए आपको सर्च इंजन, जैसे- गूगल, विकीपीडिया को अच्छेद से इस्ते माल करना आना चाहिए। सोशल मीडिया, ब्लॉ्गिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप, एचटीएमएल और सीएमएस का भी आधारभूत ज्ञान होना चाहिए। इस फील्ड के लिए एक दूसरी महत्वभपूर्ण जो चीज है, वह है स्पीड और एकुरेसी।

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: Blue Aadhaar Card घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

दरअसल, वेब पत्रकारिता एक फास्ट मीडियम है। यहां खबरों को फटाफट लिख करके, ठीक करके वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। इसके लिए न सिर्फ आपको तेजी से कॉपी ठीक करनी होगी, बल्कि वह त्रुटि रहित भी होनी चाहिए। इसके अलावा, अपनी खबरों को लोकप्रिय बनाने और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन (एसईओ) तथा मेगा टैग का भी ज्ञान होना चाहिए।

सैलरी
किसी भी ऑनलाइन मीडिया में युवाओं को शुरुआत में 30 हजार से 35 हजार रुपये की सैलरी आसानी से मिल जाती है। लेकिन आधारभूत ज्ञान, क्षमता और अनुभव बढ़ने के साथ ही इस फील्डज में सैलरी भी बढ़ती रहती है। महज 3 से 5 वर्षों के अनुभव के बाद ऐसे प्रोफेशनल प्रतिमाह 40 से 415 हजार रुपये तक कमाते हैं।

पत्रकारिता के प्रमुख कोर्सेज
-बैचलर डिग्री इन मास कम्युिनिकेशन
-पीजी डिप्लोीमा इन ब्रॉडकास्टन जर्नलिज्मब
-पीजी डिप्लोीमा इन जर्नलिज्मट ऐंड मास कम्युऐनिकेशन
-पीजी डिप्लोीमा इन मास मीडिया
-एमए इन जर्नलिज्मल
-जर्नलिज्म् ऐंड पब्लिक रिलेशन

हाईलाइट्स
वर्ष 2022 तक देश में डिजिटल ऐड मार्केट करीब 33.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। ऑनलाइन मीडिया में युवाओं को शुरुआत में 30 हजार से 35 रुपये की सैलरी आसानी से मिल जाती है। न्यूज पोर्टल में इन दिनों कंटेंट राइटर, कंटेंट एडिटर, ऑनलाइन रिपोर्टर और कंटेंट एनालिस्ट के पदों पर भारी डिमांड है।