
'जय श्रीराम' का स्टेटस लगाने पर विवाद, दूसरे समुदाय के लोगों ने किया जानलेवा हमला
एक युवक को अपने मोबाइल में जय श्रीराम का स्टेटस लगाना भारी पड़ गया। युवक के मोबाइल पर जय श्रीराम का स्टेटस लगा देख दूसरे समुदाय के युवकों ने पहले उसको बदलने को बोला। जब युवक ने स्टेटस बदलने से मना कर दिया तो उस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। कहासुनी होने पर हिंदू युवक पर जानलेवा हमला किया गया। विरोध करने पर हमलावरों ने युवक को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक थाने पहुंचा और आरोपी हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित युवक ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेरठ पुलिस के ट्विटर पर शिकायत की है।
थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव निवासी दीपक भड़ाना अंबेडकर कॉलेज में पढ़ता है। गेसूपुर निवासी शादाब व उसके दोस्त उसी कॉलेज में पढ़ते हैं। छात्र के अनुसार उसने वाट्सएप पर 'जय श्रीराम' का स्टेटस लगाया था। जिसे देखकर शादाब और अन्य युवक भड़क गए और उसने मोबाइल से स्टेटस खत्म करने की धमकी दी। जिस कारण दीपक और शादाब में विवाद हो गया। आरोप है कि दो दिन पहले दीपक अपने कॉलेज से घर लौट रहा था। इसी बीच शादाब और उसके साथियों ने गांव से चंद दूरी पर दीपक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी।
दीपक ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीण लोगों को एकत्र कर लिया। ग्रामीणों को आता देख हमलावर दीपक के ऊपर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दीपक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। आरोप है कि पुलिस ने साठगांठ कर मारपीट व धमकी देने की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज किया है। जिस कारण आरोपी अब पक्ष समझौते का दबाव बना रहे हैं। थाना भावनपुर प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि दीपक और शादाब में विवाद लेनदेन को लेकर हुआ था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने जो आरोपी लगाए हैं वो गलत हैं।
Published on:
18 Jul 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
