
Meerut PVVNL: भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार, सड़क पर लगाया जाम-हंगामा
Meerut Power cut news: मेरठ PVVNL के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी 18 जिलों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ आसमान से गर्मी आग बरसा रही है तो वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ जिले में ग्रामीण इलाकों में रात—रात भर बिजली गायब रहती है। वहीं शहरी क्षेत्रों में दिन में करीब 30 बार बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। हालात ये हैं कि अघोषित बिजली कटौती से व्यापारियों के उद्योग भी चौपट हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र में थाना लिसाड़ी गेट, ब्रहमपुरी, कोतवाली, देहली गेट, परतापुर, मोदीपुरम, गंगानगर, नौचंदी, मेडिकल थाना क्षेत्रों में हालात ये हैं कि रात में कई घंटे बिजली कटौती हो रही है। बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रात में अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला और लोगों को घरों में वापस भेजा।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दायरे में आने वाले जिलों में अघोषित बिजली कटौती से बुरा हाल है। मेरठ से लेकर बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि जिलों में पिछले चार दिनों से आग बरसाती गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने त्राहिमाम मचा हुआ है। व्यापारियों ने एसडीओ कार्यालय पर बिजली कटौती के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की।
ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से फुंकने की घटनाएं बढ़ी हैं। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जनरेटर का सहारा लेने को बाध्य होना पड़ा। भाजपा सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावे इन दिनों हवा हो गए हैं। अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। कहीं पूरी रात और कहीं पर चौबीस घंटे में 30 से 40 बार बिजली कटौती हो रही है। अघोषित बिजली कटौती के कारण पेयजल सहित रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे है।
Published on:
21 Aug 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
