30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर उल्लू और तोते की बढ़ी डिमांड तो वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, बाजारों में उतरी टीमें, देखें वीडियो

Highlights वन विभाग की टीम कर रही जगह-जगह की चेकिंग लोगों के अंधविश्वास के कारण उल्लू की बढ़ी डिमांड उल्लू समेत अन्य प्रतिबंधित पक्षियों को लेकर अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। दिवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैैं। परंपरागत पूजन के साथ पौराणिक कहानियों की आड़ में अंधविश्वास भी बरकरार है। उन्हीं में एक है उल्लू पूजन की परंपरा। इसी के चलते एकाएक उल्लुओं की डिमांड बढ़ गई है। शिकारी जंगल में उन्हें पकडऩे के लिए मंडरा रहे हैैं। यही कारण है कि उल्लू पर संकट देख वन विभाग को अलर्ट जारी करना पड़ा है। रेंजर्स को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैैं।

यह भी पढ़ेंः गिफ्ट पैक में हुए धमाके से दो बच्चियां घायल, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर

मेरठ में वन विभाग की टीम जिले में भ्रमण पर निकली है। टीम सुनील कुमार शर्मा वन निरीक्षक के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही है। दिवाली समेत तमाम पर्व सात्विक पूजन विधि से मनाए जाते हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि देवी भागवत और श्री सूक्त जैसे धार्मिक ग्रंथों में मां लक्ष्मी का वाहन हाथी को बताया गया। इनमें कई जगह हाथी की आवाज से मां लक्ष्मी की प्रसन्नता का जिक्र है। उल्लू का जिक्र पुराणों में कहीं नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ेंः दिवाली की पार्टी में जिगरी दोस्तों में हुई ऐसी मारपीट कि मच गई अफरातफरी, थाने में हुआ जमकर हंगामा

वन निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि महानगरों में दिवाली के दौरान उल्लू की मांग होती है। ऐसे में मेरठ के जंगलों से उल्लुओं की तस्करी रोकने के लिए वन रेंजर्स को अलर्ट किया है। समय-समय पर पूरे इलाके की गश्त लेने के आदेश दिए हैं। इस समय उल्लू और तोता दोनों ही प्रतिबंधित जीव की श्रेणी में आते है। इसलिए अभी पूरे जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है। मेरठ में ये अभियान सोती गंज, घंटाघर, कंकरखेड़ा के अलावा देहात के इलाके में चलाया जा रहा है।