
पुलिस भर्ती में भेदभाव पर लगाया आरोप, प्रदर्शन करके उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सोमवार को कमिश्नरी पार्क पर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि उन्होंने मेडिकल समेत सभी टेस्ट पास कर लिए हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। जबकि 2018 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तुरंत नाैकरी दे दी गर्इ। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियाें ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें नौकरी दी जाए या फिर उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाए। डीएम ने उनकी मांगों के संबंध में आश्वासन दिया है।
मेडिकल पास के बाद भी नौकरी नहीं
पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि उन्होंने पांच साल तक हार्इकोर्ट में केस लड़ा। उनके पास चार आर्डर भी हैं। पिछले साल सितंबर में 8678 अभ्यर्थियों का मेडिकल भी ले लिया गया, लेकिन अभी तक ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, क्योंकि 2018 की पुलिस आरक्षी भर्ती के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक महीने के भीतर ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियाें ने कहा कि मेडिकल उत्तीर्ण करने के बाद जब भी भी वे पुलिस भर्ती विभाग में ज्वाइनिंग लेटर की मांग के लिए जाते हैं तो उन्हें वहां से भगा देते हैं।
मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करने लखनऊ पहुंचे तो प्रदर्शन के दौरान उनके कर्इ साथियों को जेल भेज दिया। उनका कहना है कि हमें हर तरफ से निराशा हाथ लगी है, इसलिए वे इच्छामृत्यु मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी इसके बारे में लिख चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली बरती गई है। कुछ विशेष जाति के लोगों को इस भर्ती प्रक्रिया से पूरी तरह से बाहर रखा गया है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 May 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
