
दूषित पानी से बढ़ी मरीजों की संख्या, DM और CMO पहुंचे सरधना
मेरठ के सरधना के मौहल्ला मंडी चामरान में दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे लोगों की संख्या को देखते हुए आज जिलाधिकारी दीपक मीणा मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संबंधित मौहल्ला मंडी चामरान का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में बीमार मरीजों के परिजनों से वार्ता की। इस दौरान मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों का बेहतर एवं गुणवत्तापरक उपचार सुनिश्चित किया जाए। लगातार स्वास्थ्य टीमों पर निगरानी रखते हुए समग्र कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अस्पताल के डाक्टर टीम द्वारा बताया गया कि फिलहाल कोई भी मरीज गंभीर अवस्था में नहीं है। शत-प्रतिशत रिकवर किये जाने हेतु उपचार की समुचित व्यवस्थाएं की गयी है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित मौहल्ले मंडी चामरान का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा मौहल्ले के स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर जलापूर्ति, मरीजों की स्थिति तथा प्रशासन की तरफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकना हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता है। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि संबंधित मौहल्ले में स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्यकर्मियो की एक टीम स्थायी रूप से लगायी जाये।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सरधना को निर्देशित किया कि अभी तक जो भी मरीज भिन्न-भिन्न अस्पतालों सरकारी या प्राईवेट में भर्ती किए गए हैं समस्त मरीजों की अस्पतालवार सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध करायी जाए। जिससे संबंधित अस्पताल से वार्ता कर मरीज को बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसडीएम सरधना, तहसीलदार सरधना, जल निगम के संबंधित अधिकारी, सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक व स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
Published on:
09 Nov 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
