26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy New Year: जमकर नाचे-झूमे लोग, हर किसी ने अपने ढंग से किया नए साल का स्वागत, देखें वीडियो

Highlights नए साल पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया 2019 की विदाई में देर रात तक झूमे लोग होटलों, रेस्टोरेंटों और कालोनियों में मना जश्न      

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। वर्ष 2019 की विदाई की बेला पर जोश और धमाल के साथ नए साल का इस्तकबाल किया गया। डीजे पर लोग जमकर नाचे-झूमे, युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। हर कोई अपने ढंग से पुराने साल को विदाई देने में लगा रहा। होटलों में सेल्फी लेने की धूम रही तो सोशल मीडिया पर भी संदेशों का दौर चला। पुराने साल की विदाई, नए का स्वागत करने को लोग अलग-अलग अंदाज में दिखे।

यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी के समर्थन में आए राजपूत समाज समेत कई संगठन, कहा- साहसिक और सराहनीय कदम

होटल, रेस्टोरेंट दिन में भरे देखे गए। युवाओं ने इन स्थानों पर जमकर लुत्फ उठाया। बाजारों में भी चहल-पहल रही। खासतौर पर गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही और वहां खूब खरीदारी हुई। लोगों ने एक-दूसरे को देने के लिए आकर्षक उपहार खरीदे, दुकानों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक रेंज में उपहारों की भरमार थी। शाम को आठ बजे के बाद साल को विदाई देने के लिए लोग घरों से निकलने शुरू हो गए।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: नए साल पर खिली धूप, अगले 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

पॉश कॉलोनियों में नया साल मनाने की खूब मस्ती रही। शहर के पुरानी बस्ती, बेगमपुल, लालकुर्ती, आबूलेन, शास्त्रीनगर और बच्चापार्क में युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ जमकर हुड़दंग किया। वहीं युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी का आयोजन भी किया। रात को आतिशबाजी छुड़ाकर डीजे की धुन पर खूब धमाल इंतजाम किया। इधर सोशल मीडिया पर नया साल 2020 पहले ही छा गया। नए-नए संदेशों के जरिए लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे। फेसबुक पर भी नूतन वर्ष का रंग चढ़ता दिखा। शहर के मैरिज होम, गेस्ट हाउस में होने वाली इन पार्टियों पर इस बार पुलिस का खौफ नजर आया।