
आज सुबह बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत,ये है यूपी के प्रमुख शहरों का हाल
मंगलवार 22 नवंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए हैं। पेट्रोल- डीजल के ताजा अपडेट के मुताबिक आज कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी कीमत स्थिर हैं। इससे आम लोगों को राहत है। हालांकि ढुलाई और अन्य कारणों के चलते शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फर्क है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये प्रति लीटर,डीजल का दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 96.60 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल का भाव 89.77 रुपये है। आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर है। वाराणसी में मंगलवार को पेट्रोल 96.67 रुपये और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर है।
मेरठ में मंगलवार 22 नवंबर को पेट्रोल कीमत 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.49 रुपए है। सीएम योगी के गोरखपुर में पेट्रोल 96.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.16 रुपए प्रति लीटर है। बरेली में आज पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपए और डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर है। संगम नगरी प्रयागराज में पेट्रोल 97.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का औसत भाव 96.72 रुपये और डीजल की औसत कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
Published on:
22 Nov 2022 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
