13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Petrol diesel Price : आज जन्माष्टमी पर ये है पेट्रोल डीजल का भाव, सुबह छह बजे कंपनियों ने बदली कीमतें

Today Petrol diesel Price तेल कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी करके लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसी बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार स्थिरता बनी हुई है। आज जन्माष्टमी के दिन मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं आया है। यानी आज मेरठ सहित देश के अन्य हिस्सों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने सुबह छह बजे पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किया था। लेकिन इस बदलाव का कोई असर आम लोगों पर नहीं पड़ा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 19, 2022

Today Petrol diesel Price : आज जन्माष्टमी पर ये है पेट्रोल डीजल का भाव, सुबह छह बजे कंपनियों ने बदली कीमतें

Today Petrol diesel Price : आज जन्माष्टमी पर ये है पेट्रोल डीजल का भाव, सुबह छह बजे कंपनियों ने बदली कीमतें

Today Petrol diesel Price तेल कंपनियों ने गुरुवार को सीएनजी CNG और पीएनजी PNG के दामों में कमी कर दी थी। इसी बीच दूसरी राहत लोगों को पेट्रोल Petrol और डीजल की कीमत Rate में स्‍थिरता से मिली है। आज जन्माष्टमी Janamastmi के दिन मेरठ में पेट्रोल डीजल की कीमतें स्‍थिर हैं। मेरठ में आज पेट्रोल की कीमत 96ः31 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल का दाम भी 89ः49 रुपये प्रति लीटर Per Ltr पर स्थिर है। बता दें कि रूस.यूक्रेन युद्ध का असर पिछले दिनों गैस की कीमत पर पड़ा था। गैस आयात में लागत तीन गुना ज्यादा हो गई थी। जिसके चलतेगैस की कीमतों में पिछले दिनों उछाल आया।

जिसके चलते मेरठ में पेट्रोल और डीजल के भाव के बराबर सीएनजी की कीमतें पहुंच गई थी। लेकिन गत गुरुवार को सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी कर दी गई थी। जिससे लोगों को राहत मिली है। वहीं मेरठ में पेट्रोल की कीमत की वर्तमान में बात करें तो यह 96ः21 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89ः40 रुपये है। प्रदेश में एक समान कर लागू होने के बाद भी अलग.अलग शहर व जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतर होता है। इतना ही नहीं एक शहर में स्थित पेट्रोल पंपों में भी कीमत में अंतर हो सकता है। कीमत का ये अंतर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में आए खर्च के मुताबिक ही तय होता है।


यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmashtami 2022 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजे मेरठ के मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़


गत 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होना शुरू हुई थी। प्रतिदिन इनमें वृद्धि होती गई। पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि का यह क्रम 21 मई तक बना रहा। पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जब सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में उत्‍पाद शुल्‍क की कमी की तो एक झटके में मेरठ वासियों की जेब पर प्रतिदिन 55 लाख रुपये का बोझ कम हो गया। मेरठवासियों को पेट्रोल में 28 लाख रुपये और डीजल पर 27 लाख रुपये प्रतिदिन की बचत हो रही है।