
Today Petrol Diesel Prise : क्रूड आयल के गिरे दाम, आज इस स्तर पर हैं मेरठ सहित इन शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
Petrol Diesel Prise Today तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिए। इनके मुताबिक पिछले तीन महीने से तेल के दाम स्थिर हैं। ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गया है। देश में इसका असर पेट्रोल-डीजल कीमतों पर नहीं पड़ा हे। आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम नीचे आने की संभावना बहुत ही कम है। क्योंकि तेल कंपनियों के अनुसार उन्हें प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर नुकसान हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम देखें तो डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 90ः52 डॉलर प्रति बैरल पर हैं और ब्रेंट क्रूड के दाम 96‘33 डॉलर प्रति बैरल नीचे चले गए हैं।
मेरठ में पेट्रोल 96ः43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89ः61 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम 96ः58 रुपये और डीजल की कीमत 89ः75 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में आज पेट्रोल 96ः59 रुपये और डीजल का दाम 89ः76 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96ः72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89ः62 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 106ः31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94ः27 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102ः63 रुपये और डीजल का भाव 94ः24 रुपये प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106ः03 रुपये और डीजल का भाव 92ः76 रुपये प्रति लीटर है। उप्र के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के कीमत की बात करें तो लखनऊ. में पेट्रोल 96ः57 रुपये और डीजल 89ः76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 96ः51 रुपये और डीजल का भाव 89ः70 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 97ः17 रुपये और डीजल का दाम 90ः35 रुपये प्रति लीटर है।
Published on:
07 Sept 2022 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
