
Petrol Diesel Price Today : आज तेल कंपनियों ने बदले पेट्रोल—डीजल के दाम,यूपी के शहरों में ये है भाव
Petrol Diesel Price Update प्रदेश भर में आज यानी 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल की नई दरें तेल कंपनियों ने जारी कर दी हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार ही ईंधन के दाम भी तय किए जाते हैं। बात उत्तरप्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम की करें तो लखनऊ, बरेली, आगरा,गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ,गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल—डीजल के दाम जो कल बुधवार को थे उतने ही आज गुरुवार को भी हैं। आज गुरुवार को यूपी के शहरों में पेट्रोल, डीजल के दाम कुछ इस तरह है।
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 96.49 और डीजल का दाम 90.67 रुपये प्रति लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 रुपये और डीजल दाम 89.49 रुपये प्रति लीटर है। कानपुर में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 96.27 रुपये और डीजल का भाव 89.45 रुपये प्रति लीटर है। योगी की नगरी गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। जबकि बरेली में पेट्रोल का दाम 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल कीमत 97.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल दाम 89.86 रुपये प्रति लीटर है।
उप्र में इस समय LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.00 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है। अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए जान सकते है। इंडियन ऑयल IOC के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर भाव जान सकते हैं। बीपीसीएल BPCL उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज आज के दाम पता कर सकते हैं।
Published on:
03 Nov 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
