अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आज भी गिरावट देखी गई है। आज शनिवार को पेट्रोल—डीजल के दामों में सरकारी तेल कंपनियों ने बदलाव किया। पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव का यूपी के वाहन मालिकों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
इस समय अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.16 डॉलर या 2.41 फीसद तक गिरकर 87.62 डॉलर हो गई है। कच्चे तेल के दामों में आई कमी का असर यूपी में नहीं देखने को मिला है। यहां पर पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।
लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल का दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में आज पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल का भाव 89.77 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये और डीजल का भाव 89.87 रुपए प्रति लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर है।
मेरठ में 19 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.49 रुपए है। गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 96.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 90.16 रुपए प्रति लीटर है। बरेली में पेट्रोल का दाम 96.67 रुपए और डीजल 89.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। प्रयागराज में शनिवार को पेट्रोल 97.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 90.38 रुपए प्रति लीटर है। प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की औसत कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की औसत कीमत 89.62 रुपये है।