
मेरठ। पेट्रोल और डीजल के कीमतों (Petrol Diesel Rate) में बढ़ोतरी फिलहाल रुक गई है। पिछले सप्ताह पेट्रोल (Petrol) के दाम दो अक्टूबर तक बढ़े, जबकि डीजल (Diesel) के दामों में ऐसा नहीं हुआ। पिछले छह दिनों में डीजल क दाम बढ़े हैं। तीन अक्टूबर गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर कीमत 75.63 रुपये रही, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले आठ पैसे कम है। तीन अक्टूबर को डीजल के दाम भी छह पैसे कम रहे। डीजल का भाव प्रति लीटर 67.43 रुपये रहा। वहीं सीएनजी (CNG) के दामों में प्रति किलो 2.15 रुपये की कमी आयी है। तेल व्यवसायी राकेश कुमार के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दामों में यह अनिश्चितता बनी रह सकती है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में अनिश्चतता बनी हुई है। पिछले सप्ताह भी चार फीसदी की गिरावट आयी थी, जिसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में असर देखा गया।
पेट्रोल के दाम
28 सितंबर, 2019- 75.55 रुपये प्रति लीटर
29 सितंबर, 2019- 75.55 रुपये प्रति लीटर
30 सितंबर, 2019- 75.61 रुपये प्रति लीटर
01 अक्टूबर, 2019- 75.71 रुपये प्रति लीटर
02 अक्टूबर, 2019- 75.71 रुपये प्रति लीटर
03 अक्टूबर, 2019- 75.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम
28 सितंबर, 2019- 67.30 रुपये प्रति लीटर
29 सितंबर, 2019- 67.30 रुपये प्रति लीटर
30 सितंबर, 2019- 67.39 रुपये प्रति लीटर
01 अक्टूबर, 2019- 67.49 रुपये प्रति लीटर
02 अक्टूबर, 2019- 67.49 रुपये प्रति लीटर
03 अक्टूबर, 2019- 67.43 रुपये प्रति लीटर
Published on:
03 Oct 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
