
Weather forecast : इस तारीख से यूपी के इन जिलों में शुरू होगा गुलाबी सर्दी का दौर, बारिश ने तोड़ा सितंबर में 10 साल का रिकार्ड
UP Cold Weather forecast : मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के मुताबिक अलनीनो के प्रभाव से सितंबर का महीना मौसम के लिए अधिक उतार—चढ़ाव वाला रहा है। सितंबर के महीने में जहां तापमान कई वर्षों बाद सबसे अधिक रहा। वहीं इस सितंबर में बारिश ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बारिश की संभावनाओं के बीच ही सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। अक्टूबर के आते ही लोगों को सर्दी का इंतजार होने लगा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के मुताबिक इस बार मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह से गुलाबी सर्दी का दौर शुरू होगा। इसी के साथ लोगों को सर्दी का एहसास भी होना शुरू होगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से तापमान गिरना शुरू हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव ने बताया कि अभी ठंड ज्यादा होगी या कम इसके बारे में पूरी तरह से कहना मुश्किल है। जब तक कि मानसून पूरी तरह से वापस नहीं हो जाता। मानसून की वापसी के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग इसके बारे में मॉनिटरिंग कर रहा है। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस बार ठंड के मौसम में कोहरा कितना रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अब सितंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल बारिश का अभी कोई पूर्वानुमान भी नहीं है। लेकिन बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
यूपी में सबसे पहले इन जिलों में गुलाबी ठंड की दस्तक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव ने बताया कि यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक सबसे पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में होगी। उन्होंने बताया कि ये जिले पहाड़ी राज्यों के नजदीक हैं। इस कारण से इन जिलों में मौसम में जल्द ही परिवर्तन होता है। जिन जिलों में गुलाबी ठंड की दस्तक जल्द शुरू होगी उनमें मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल इत्यादी हैं।
Published on:
25 Sept 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
