scriptभरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से मिलती है पितरों का मुक्ति | Pitru paksha has more importance in bharani nakshatra | Patrika News

भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से मिलती है पितरों का मुक्ति

locationमेरठPublished: Sep 23, 2021 02:36:53 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

24 सितम्बर यानी शुक्रवार को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है।

bharani_nakshatra.jpg
मेरठ. भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। पंडित भारत भूषण के अनुसार सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक-लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए तो इसका फल गया श्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है। भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।
यह भी पढ़ें

पित्रपक्ष विशेष: जिनके अपने नहीं ऐसे 600 लोगों का दे चुके मुखाग्नि, अब पित्रपक्ष में निभा रहे श्राद्ध कर्म

इस काम को करने से मिलती है पितरों को मुक्ति

जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें। इस दिन गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गूगल के साथ घी, जौ, तिल व चावल मिलाकर घर में धूप करें। विष्णु भगवान के किसी मंदिर में सफेद तिल के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी दान करें। कच्चे दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में बहा दें। ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा।
सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें

श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराएं या सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, सब्जी और दक्षिणा दान करें। श्राद्ध नहीं कर सकते तो किसी नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है। श्राद्ध पक्ष में किसी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल दान करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं। श्राद्ध पक्ष में पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं। सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें कि आप मेरे पितरों को श्राद्धयुक्त प्रणाम पहुँचाए और उन्हें तृप्त करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो