
PM Modi
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. pm modi Meerut Visit: प्रधानमंत्री आज खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए मेरठ आ रहे हैं। इस दौरान वे मेरठ में करीब सवा घंटे के लगभग रूकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल किया गया है। मेरठ प्रशासन के पास देर शाम प्रधानमंत्री के बदले कार्यक्रम की सूचना आ गई। अब पीएम मोदी सलावा से पहले औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक जाएंगे। जहां पर वे अमर जवान ज्योति और स्वतंत्रता संग्राम की याद में बनाया गया राजकीय संग्रहालय भी देंखेंगे।
आर्मी बेस हेलीपैड पर उतरेगा पीएम का हेलिकाप्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकाप्टर अब मेरठ छावनी क्षेत्र के आर्मी बेस हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से प्रधानमंत्री शहीद स्मारक जाएंगे। जहां पर अमर जवान ज्योति और राजकीय संग्रहालय को देखेंगे। उसके बाद वहां से औघड़नाथ मंदिर पहुंचेंगे और बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलिकाप्टर से सीधे सलावा कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड पर उतरेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री 1:00 बजे पहुंचेंगे। एक बजे से 2.15 बजे तक प्रधानमंत्री मंच पर रहेंगे। 2.20 बजे वे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 2.25 पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा।
चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, तीसरी आंखें भी करेंगी निगहबानी
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के वैसे तो काफी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लेकिन इसके अलावा वहां पर तीसरी आंखे भी निगहबानी करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका कंट्रेाल रूम बनाया गया है। जहां से हर कैमरे के लिए एक अलग स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल के हर हिस्से पर ये कैमरे नजर रखेंगे।
Published on:
02 Jan 2022 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
