
PM Modi Visit Meerut: आज पीएम मोदी पहुंचेगे मेरठ, करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ PM Modi Visit Meerut: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के सरधना ब्लॉक के सलावा गांव में खेल विश्विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। यह खेल विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा विश्वविद्यालय होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी। खेल विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी भी उपस्थित होंगे।
1 घंटा 20 मिनट रहेंगे कार्यक्रम स्थल पर
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर 1 घंटा 20 मिनट घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज ही मेरठ पहुंचेगे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है।
कार्यक्रम स्थल के नजदीक उतरेगा पीएम का हेलिकॉप्टर
कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर 12:55 बजे उतरेगा। कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के अलावा तीन और हेलीपैड बनाए गए हैं। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम यहां से 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंचेंगे। यहां पर पीएम मोदी 2:15 बजे तक रूकेंगे। इसके बाद हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे और 2:25 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना जाएंगे। पीएम इस अवसर पर 32 खिलाड़ियों से संवाद करेंगे और मेरठ की खेल इंडस्ट्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
एसपीजी ने संभाला मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलावा आगमन से पूर्व एसपीजी और खुफिया एजेंसियों ने पहले ही डेरा डाल दिया है। एसपीजी के जवान दो दिन पहले ही मेरठ आ गए थे। पूरे कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री मोदी के मंच को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। वहीं स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। एसपीजी के अधिकारियों ने शनिवार को कई बार सुरक्षा की तैयारियों को परखा।
Published on:
02 Jan 2022 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
