
PM Modi Visit Meerut: प्रधानमंत्री के स्विस कॉटेज,कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में 66 मजिस्ट्रेट और 1200 पुलिसकर्मी तैनात
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. pm modi Visit Meerut: आज मेरठ में वीवीआईपी का जमावड़ा दोपहर बाद तक रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरधना विधानसभा के सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। उनके साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरूस्त रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए दिल्ली से एनएसजी और एसपीजी का दस्ता दो दिन पहले ही मेरठ में डेरा डाल चुका है।
कार्यक्रम स्थल को एनएसजी ने अपने घेरे में लिया
पूरे कार्यक्रम स्थल को एनएसजी और एसपीजी के कमांडो ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। शनिवार की देर शाम तैयारी पूरी होने के बाद मंच को सुरक्षा कवच से पूरी तरह से कवर कर लिया गया।
ये होगा प्रधानमंत्री और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का बंदोबस्त
एनडीआरएफ व स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की आठ-आठ टीमें तैनात रहेंगी। आठ बोट में टीमें गंगनहर में रहेंगी। पीएसी के गोताखोर और स्पेशल कमांडो भी तैनात रहेंगे। आयोजन स्थल के तीन किलामीटर के दायरे में भारी पुलिस बल रहेगा। एसपी रैंक के 9 अधिकारी, 17 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी, 14 सीओ, 80 इंस्पेक्टर/थाना प्रभारी, 5 कंपनी पीएसी, 350 दरोगा व हेड कांस्टेबल, 500 महिला पुलिसकर्मी व ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। दो सौ सिपाहियों की भी ड्यूटी रहेगी। एनएच -58 पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा। आयोजन स्थल पर 12 जगह मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम पंडाल में बनाए गए 32 ब्लॉक
पूरे कार्यक्रम स्थल पर जहां पर लोगों के बैठने की व्यवस्था है, उस पंडाल पूरे पंडाल को 32 ब्लॉक में बांट दिया गया है। इस पूरे 32 ब्लॉक को एक-एक मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल पर 66 मजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई गई है। जो कि वीवीआईपी के अलावा कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे।
प्रधानमंत्री के स्विस कॉटेज और डी में तैनात होंगे स्पेशल अधिकारी
प्रधानमंत्री जिस स्विस कॉटेज में रूकेंगे वहां पर स्पेशल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सभी को रात में अपनी जिम्मेदारी संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। प्रधानमंत्री के स्विस कॉटेज में व्यवस्थाओं का जिम्मा स्पेशल रूप से एक मजिस्ट्रेट के हाथ में होगा। इसके अलावा डी और मंच के चारों ओर 6 मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।
Published on:
02 Jan 2022 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
