
Meerut IT Park : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आईटी पार्क का उद्धाटन, हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Meerut IT Park : उप्र और पश्चिमी उप्र को टैक्नालाजी के मामले में नई दिशा देने की तैयारी मेरठ में पूरी हो चुकी है। जी हा! मेरठ में पश्चिमी उप्र का एकमात्र आईटी पार्क लगभग बनकर तैयार हो चुका है। आईटी पार्क बन जाने के बाद वेस्ट के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। इस बहुप्रतीक्षित आइटी पार्क (एसटीपीआइ-इंक्यूबेशन सेंटर) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। साथ ही प्रधानमंत्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की आधिकारिक रूप से घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
वेदव्यासपुरी में स्थित है आईटी पार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। वेदव्यास पुरी की सड़कों को दुरूस्त करने का काम चल रहा है। वहीं लाइट से जगमग करने के लिए आईटी पार्क के आसपास और वेदव्यास पुरी में स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए निगम ने टेंडर निकाल दिए हैं। आइटी पार्क दिल्ली—देहरादून हाईवे पर बाईपास स्थित वेदव्यासपुरी में बनकर तैयार हुआ है। परिसर बनकर तैयार हो चुका है और कंपनियों के आवेदन भी आ चुके हैं। पीएमओ से तारीख का इंतजार किया जा रहा है कि कब वहां से इसके उद्धाटन की तारीख पर मोहर लगे और यह शुरू हो सके।
कंपनियों को मिलेगी सभी प्रकार की सुविधाएं
आइटी पार्क में इंक्यूबेशन सेंटर, डाटा सेंटर खुद एसटीपीआइ को संचालित करेगा। यहां विभिन्न टैक्नालाजी से सुसज्जित दुकाने आइटी कंपनियों को किराये पर दी जाएगी। आइटी पार्क में आइटी कंपनियों की जरूरत से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसलिए कंपनियां अपना कार्यालय या कोई उपक्रम अन्य स्थान पर खोलने के बजाय आइटी पार्क का चयन करती हैं।
बोले सांसद
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आईटी पार्क (IT Park) बनने से मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों के युवकों को भी रोजगार मिलेगा। आईटी सेक्टर से जुड़े जो युवक दिल्ली या अन्य दूसरे स्थानों पर जाते थे उनको इस पार्क में ही सभी सुविधाए उपलब्ध होंगी।
Published on:
20 Dec 2021 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
