
Update: जहरीली शराब से मेरठ में उपचार के दौरान पांच और मौतों के साथ आंकड़ा पहुंचा 23
मेरठ। मेरठ के मेडिकल कालेज में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया है। रविवार को पांच और मरीजों ने दम तोड़ दिया। सहारनपुर और रूड़की से मेरठ के मेडिकल कालेज में 32 लोगों को भर्ती कराया गया था। जिनमें से तब तक 23 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। अन्य का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि संख्या और अधिक भी हो सकती है। दो की हालत काफी नाजुक हैं, क्योंकि जहरीली शराब का सेवन करने वाले जिन बचे हुए लोगों का इलाज चिकित्सक कर रहे हैं, उनकी हालात भी बेहद चिंताजनक है। शनिवार शाम तक मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई थी। जिनका पोस्टमार्टम मेरठ में ही करवाया गया और उनके परिजनों को लाश सौंप दी गई।
वहीं रविवार को एक-एक कर पांच और लोगों की मौत हो गई। जिससे मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई। जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला जारी है। मेरठ के मेडिकल कालेज में जिन लोगों का इलाज हो रहा है। उनको चिकित्सक बचाने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन स्थिति बेकाबू होने के कारण चिकित्सकों के सभी प्रयास असफल हो रहे हैं। रविवार को भी मेडिकल कालेज में भर्ती पीड़ितों की मौत होती रही और उनकी लाश पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचती रही। बचे हुए अन्य मरीजों के परिजनों को जरा सी आहट पर सहम उठते हैं।
इलाज कर रहे चिकित्सक अगर उन्हें दवाई या अन्य समान लाने के लिए बोलते हैं तो वे सहम जाते हैं कि कहीं अब उनके मरीज की बारी तो नहीं आ गई। मेरठ मेडिकल कालेज में कुछ 32 मरीज जहरीली शराब के पहुंचे थे। जिनमें से अभी 11 लोगों का उपचार चल रहा है। इनमें भी दो की हालत काफी चिंताजनक हैं।
Updated on:
12 Feb 2019 07:05 am
Published on:
10 Feb 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
