
मेरठ। शास्त्रीनगर इलाके में 11वीं कक्षा की छात्रा को मनचले ने इतना परेशान किया कि उसने ट्यूशन छोड़ दिया। मनचले की हरकतों से यह परिवार इतना परेशान हुआ कि उन्होंने बेटी का ट्यूशन छुड़वा दिया। इसके बावजूद मनचला युवक छात्रा को धमकी देता रहा। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया।
बेटी से छेड़छाड़ का आरोप
पीवीएस माॅल के पास रहने वाली दिव्यांग महिला ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं की छात्रा है। घर के सामने रहने वाला युवक उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता है। वह जब ट्यूशन जाती है तो उसका पीछा करता है। विरोध करने पर तरह-तरह की धमकी देता है। पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन उसने भी कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रा का कहना है कि पिछले दो महीने से युवक उसे काफी परेशान कर रहा है। उसने अपने घर पर कैमरे लगवा रखे हैं, जिनका फोकस उनके घर में है। वह आते-जाते उसकी वीडियो बनाता है। विरोध करने पर वह फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।
सीएम से गुहार के बाद पकड़ा
जब मनचले ने अपनी हरकतें बंद नहीं की तो पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। मेडिकल थाना पुलिस शुक्रवार की रात आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। इसके बाद छात्रा के परिजन भी थाने पहुंच गए। छात्रा की मां का आरोप है कि युवक की ओर से भी कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने हम पर समझौता करने का दबाव बनाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच तकरार चलती रही। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्र का कहना है कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
17 Aug 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
