
मेरठ। एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बेगमपुल क्षेत्र के नामी होटल में छापेमारी करके यहां से 20 युवक और18 युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े। आॅनलाइन बुकिंग पर ठहरे इन युवक-युवतियों में कई जोड़े ऐसे थे, जिनका रिश्ता तय हो चुका है, लेकिन शादी नहीं हुई थी। संयुक्त टीम ने रजिस्टर चेक किए तो यहां बिना आईडी के आॅनलाइन कमरे बुक हुए मिले। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेकर होटल में ताला लगा दिया है और मालिक व मैनेजर से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने यहां से कुल 42 लोग पकड़े हैं।
32 कमरों में थे सिर्फ चार खाली
पुलिस और एएचटीयू ने बेगमपुल क्षेत्र के होटल आॅसम में रविवार को उस समय छापा मारा था, जब तेज बारिश हो रही थी। पुलिस के अनुसार इस होटल में 32 में से चार कमरे ही खाली थे, जबकि छह कमरों में बैडमिंटन के खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए ठहरे हुए थे। बाकी कमरों में 20 युवक व 18 युवतियां थे। टीम ने जब छापा मारा तो युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले।पुलिस के अनुसार इनमें कई युवतियां यूनिवर्सिटी व प्रसिद्ध कालेज की होने के साथ-साथ दिल्ली, हरिद्वार, शामली व बागपत की भी थी।
शादी होने से पहले होटल में ठहरे
होटल में छापेमारी के बाद टीम को यहां कुछ ऐसे जोड़े भी मिले, जिनकी रिश्ता तय होने के बाद रिंग सेरेमनी तो हो चुकी है, शादी कुछ दिन बाद होनी है। पुलिस के अनुसार यहां एक जोड़ा ऐसा भी मिला, जिनकी शादी हो चुकी है। पत्नी का जन्मदिन था, इसलिए बाजार में शाॅपिंग करने के बाद होटल में रुके थे।
पुलिस से मांगते रहे माफी
होटल में छापेमारी के बाद एक-एक कमरा खुलता गया तो यहां अफरातफरी मचती गई। कमरों में मौजूद युवक अपना मुंह छिपाते रहे तो युवतियां रोने लगीं। कुछ युवतियां पुलिस से माफी मांगने लगी और दोबारा नहीं आने की बात कहने लगी। छापेमारी के दौरान यहां अफरातफरी बनी रही। पुलिस युवक-युवतियों के साथ-साथ होटल के मालिक व मैनेजर समेत स्टाफ के लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में सीओ कैंट संजीव देशवाल, एएचटीयू प्रभारी बृजेश सिंह के साथ दो थानों की पुलिस भी शामिल रही।
Published on:
26 Aug 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
