
VIDEO: कुछ लोग जुटे हुए थे गोकशी की तैयारी में, फिर हुआ ये काम
मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के जंगल में 31 दिसंबर की देर रात कुछ लोग गोकशी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी दौरान खेत पर पानी देने गए ग्रामीण ने गोकशों को और पेड़ में बंधी गाय को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने भागकर यह बात गांव में बताई तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रधान को दी। जिस पर प्रधान ने थाना किठौर को जंगल में गोकशों के होने की सूचना दी।
किठौर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद तीन गोकशों को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान गोकशों के चार अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो जिंदा गोवंश और भारी मात्रा में गोमास में हथियार बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर किठौर ने बताया की देर रात पुलिस को ग्रामीणों की एक सूचना पर राधना के जंगल में छापा मारा। पुलिस को देख गोकशी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। गोकशी करने वाले लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग कर गोकशी के आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। थाने का फोर्स कम पड़ने के कारण अन्य थाने से फोर्स मंगाया गया और गोकशों की घेराबंदी कर दी गई। लेकिन तब तक चार गोकश फरार हो चुके थे।
पुलिस ने तीन गोकशों को घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीन गोकशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो जिंदा गोवंश और भारी मात्रा में गोमांस व कटान के औजार बरामद हुए। आरोपियों के पास तीन तमंचे और छह कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम जावेद, नसीम और आसिफ बताए गए हैं। तीनों आरोपी राधना के निवासी हैं। वहीं उनके फरार होने वाले साथियों के नाम परवेज, नौशाद, आमिर और नूरा हैं। इस्पेक्टर किशोर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वे कहा के रहने वाले हैं यह पता चल गया है।
Published on:
02 Jan 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
