
VIDEO: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश पकड़े, इन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा हैं मुकदमे
मेरठ। मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस ने पकड़ लिए। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को घेराबंदी करके पकड़ा। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं। दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम है।
एसपी देहात के अनुसार थाना मुंडाली पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लोग बाइक से आते दिखाई दिए। दोनों लोगों को रुकने का इशारा किया गया। बाइक चला रहे युवक ने स्पीड तेज कर दी। पीछे बैठे युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर किए। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई। जिससे पीछे बैठे युवक के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने पर चालक भी गिरा। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पार्टी ने उसको घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।
पुलिस के पूछने पर घायल ने अपना नाम जुल्फे उर्फ जुल्फकार पुत्र अजहर निवासी जिसोरा थाना मुंडाली बताया। जुल्फकार पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के कब्जे से दो तमंचे व पांच कारतूस, बाइक बरामद हुई। दूसरे बदमाश का नाम इकराम पुत्र इस्लाम निवासी जिसोरा थाना मुंडाली बताया गया है। घायल बदमाश को मेडिकल भेजा गया है। वहीं पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
15 Mar 2019 06:16 pm
Published on:
15 Mar 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
