
Aadhaar number is mandatory in the application
मेरठ। मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में फोटोग्राफी की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने कार्ड बनाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे उपकरण भी बरामद किए हैं।
भावनपुर के गांव हसनपुर कदीम में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने का पर्दाफाश किया है। गांव का ही लोकेश फोटोग्राफी की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम करता था। सीओ अखिलेश भदौरिया ने बताया कि लोकेश ने अपने पास असलम और सलीम को कंम्प्यूटर इंजीनियर के तौर पर रखा हुआ था। दोनों ही आधार कार्ड जारी करते थे। भावनपुर पुलिस ने जब छापा मारा तो सलीम कुछ सामान उठाकर ले गया, जबकि लोकेश और असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से काफी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। साथ ही एक कैमरा, प्रिंटर, लैपटाप और अन्य उपकरण भी कब्जे में ले लिए।
Published on:
09 Oct 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
