
घर में घुसकर पड़ोसी युवती संग करने लगा छेड़छाड तो लड़की के परिजनों ने कर दिया यह काम
बागपत. कोतवाली क्षेत्र के गांव खुब्बीपुर निवाड़ा में एक व्यक्ति पड़ौसी के मकान में घुस गया और घर में मौजूद युवती के साथ बदतमीजी करने लगा। युवती के विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की। शोर सुनकर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो वह वहां से भाग गया। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग को लेकर वहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गांव खुब्बीपुर निवाड़ा में रमाला क्षेत्र की एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका पति छत्तीसगढ़ में मजदूरी करता है। महिला का आरोप है कि गुरुवार को दोपहर उसकी पुत्री घर पर अकेली थी । उसी समय पड़ोस में ही रहने वाला एक व्यक्ति उनके घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ बदतमीजी करने लगा। उसने उसकी पुत्री से हमबिस्तर होने को कहा। आरोप है कि युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। युवती के शोर मचाने पर वहां काफी लोग जमा हो गए। इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई काते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवती ने आरोपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
15 Nov 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
