
नोएडा। पुलिस ने एक अज्ञात हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में प्रेमी ओर प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। हत्या कर मृतक से लूटे गए 20 हज़ार रुपये नकद व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। साथ ही इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, नशीली दवा के 02 खाली रेपर व नशीले पाउडर की डिबिया भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने मकान का किराया नहीं दे पा रही थी। इसीलिए प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी और समान लूटकर फरार हो गए ।
दरअसल, नोएडा के ग्राम याकूबपुर में दुकानदार जयमंजन सिंह का शव 7 फरवरी को दुकान के अन्दर ही बरामद हुआ था। थाना फेस 2 पुलिस टीम तफतीश के दौरान घटना की जांच के दौरान मिले सबूतों और लोगों से पूछताछ से जानकारी मिली कि इस हत्या में विक्की सिंह उर्फ रोहित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने 14 जून को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर- 81 मैट्रो स्टेशन से विक्की सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान विक्की ने अपना जुर्म काबुल कर लिया। पुलिस विक्की कि प्रेमिका ताहिरा अपराध में सहभागी होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। और दोनों कि निशानदेही पर 20 हज़ार रुपए, ग्राम याकूबपुर में खाली प्लाट से इनकी निशानदेही पर हत्या के लिए प्रयोग कि गई नारियल की रस्सी, नशे की गोलियों के खाली रेपर व गोलियों के पाउडर की डिब्बी बरामद की गई।
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि विक्की कि गई पूछताछ में उसने बताया गया कि मृतक उसके जीजा चन्दन का दोस्त था। इसी कारण वह कभी कभी उसकी दुकान पर बैठता था। विक्की सिंह ताहिरा से बेहद प्यार करता था। प्रेमिका अपने मकान का किराया नहीं दे पा रही थी, इसीलिए ताहिरा के कहने पर उसने जयमंजन सिंह की योजनाबद्ध तरीके से पहले नशे की गोलियां दी और फिर गला दबा कर हत्या कर दी और समान लूटकर फरार हो गया। 15 जून को विक्की सिंह की निशानदेही पर सहअभियुक्ता उसकी प्रेमिका ताहिरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Updated on:
16 Jun 2020 11:57 am
Published on:
16 Jun 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
