12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: पुलिस पर हमला कर आरोपी काे छुड़ाया, दरोगाओं ने भागकर बचाई जान

मेरठ के सोतीगंज में समन तामील कराने गए पुलिसकर्मियों ने घर मौजूद एक आरोपी पकड़ लिया। आरोपी के परिजनाें ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोलते हुए आरोपी काे छुड़ा लिया। इस दौरान दाे दरोगाओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 06, 2021

police.jpg

saharanpur police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) समन तामील कराने गई पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। इस पर गुस्साए परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान दो दरोगाओं के हाथ में महिलाओं ने काट लिया जिससे वह घायल हो गए। इस तरह आरोपियों काे पुलिस से छुड़ाकर पुलिसकर्मियों पथराव कर दिया गया। पथराव के बचने के लिए दरगाओं ने आस-पास के घरों में शरण ली। इस तरह करीब एक घंटे तक स्थिति अराजक बनी रही। बाद में पहुंची फाेर्स ने मोर्चा संभाला और दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: जिला गाजियाबाद में युवक ने सरेआम तान दी पिस्टल बोला कब तक बचोगे, वीडियो वायरल

कानपुर के बिकरू कांड के बाद डीजीपी ( DGP ) ने सभी जिले के एसएसपी ( SSP ) को सख्त आदेश दिए थे कि जहां भी पुलिस पर हमले होने या स्थिति अराजक होने के हालात हों वहां पर सुरक्षा के प्रति अधिक सजगता और सावधानी बरती जाए लेकिन मेरठ की इस घटना ने साफ कर दिया है कि पुलिस ने डीजीपी के आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस पर एक के बाद एक हमले हाे रहे हैं। अब नया मामला मेरठ करे थाना सदर क्षेत्र के सोतीगंज का है। यहीं के रहने वाले यासिर, अराफात और अदनान देहली गेट थाने में दर्ज एक मुकदमे में 2019 से वांछित चल रहे हैं। मंगलवार को देहली गेट थाने के दारोगा मोहसीन और वीरपाल व अन्य पुलिसकर्मी इस संबंध में समन तामील कराने गए थे। एक आरोपी अराफात मौके पर ही पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। इस पर आरोपी का भाई इमरोज पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। टीम अराफात को पकड़कर ले जाने लगी तो शोर शराबा होने पर घर की महिलाएं और लड़कियां भी आ गई और उन्होंने पुलिस का रास्ता रोक लिया।

यह भी पढ़ें: संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर ने एक दूसरे पर छोड़े प्यार भरे तीर

इसके बाद अराफात के पिता जान मोहम्म्द, भाई इमरान, अदनान भी आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं परिजनों ने दो दरोगाओं को नीचे गिरा लिया। इसके बाद घर से बाहर आई महिलाओं ने दोनों दरोगाओं के हाथ में काट लिया। पुलिस के अनुसार घर की महिलाएं छत पर चढ़ गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। फटी वर्दी पहने पुलिसकर्मी इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागते रहे। महिलाएं गली में ईंट फेंकती रही और आरोपी के परिजन गली के भीतर पुलिसकर्मियों ( policemen ) को डंडे से मारते रहे। परिजनों के हमले से आरोपी अराफात छूटकर भाग गया। पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही कई थानों का फाेर्स मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने माैके से कुछ लोगों काे हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Updates : 10 जुलाई से पूरे यूपी में सक्रिय होगा मानसून, अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार बड़े दलों का नहीं होगा गठबंधन, छोटी पार्टियों की बढ़ी पूछ, जानें- क्या बन रहे सियासी समीकरण