
मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में कमेले बंद कराने का दावा करते हों, लेकिन ये अभी बंद नहीं हुए हैं। बड़े कमेले अब कई छोटे-छोटे कमेलों में तब्दील हो गए हैं। पुलिस ने सुबह के समय जा रहे दो ठेले रुकवाए तो उसमें मांस भरा हुआ था। इनके चालकों से पूछताछ की गई तो मिनी कमेलों के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दोनों मिनी कमेलों पर छापेमारी की तो पुलिस ने यहां से 60 कुंतल मांस और औजार बरामद किए हैं।
सुबह के समय पकड़े दो ठेले
लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बुनकर नगर की ओर से मांस से भरे दो ठेले कोतवाली क्षेत्र की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी ली तो दोनों ठेलों में मांस भरा हुआ था। पूछताछ के बाद ठेला चालकों की निशानदेही पर पुलिस ने बुनकर नगर में हाजी इरफान के मिनी कमेले में छापा मारा। पुलिस को देखते ही यहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करके हाजी इरफान, याद इलाही, शाहिद इमरान, आसिफ और राशिद को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से करीब 35 कुंतल मांस और औजार मिले।
दूसरे मिनी कमेले में छापेमारी
पुलिस ने इसके बाद उंचा सद्दीक नगर में फिरोज के गोदाम पर छापा मारा तो यहां कटी हुई छह भैंस, 25 किलो मांस और कटान के औजार बरामद किए गए। पुलिस ने यहां से फिरोज व शरीफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों मिनी कमेलों से दुकानों व होटल में मांस सप्लाई होता था। इंस्पेक्टर नजीर अली खान ने बताया कि 60 कुंतल मांस को जमीन में दबा दिया गया है। गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है। इनमें से चार को जेल भेजा गया, जबकि चार को रिमांड किया गया है, इन्हें नोटिस दिया गया है।
Published on:
25 Aug 2019 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
