
मेरठ। अगर आप के पास होलीडे पैकेज के नाम पर कोई फोन आता है या फिर आपको होलीडे पैकेज के नाम पर लुभावना आफर दिया जा रहा है तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि इस तरह का लुभावना होलीडे पैकेज देने वाले बातों-बातों में आपसे आपके बैंक एकांउट की पूरी डिटेल पूछ लें और आपका बैंक का खाता बिल्कुल जीरो हो जाए।
मेरठ पुलिस की साइबर सेल और खरखौदा पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कि होलीडे के लोक लुभावने पैकेज बताकर लोगों से उनकी बैंक डिटेल्स पता कर लेता था। इसके बाद उसके बैंक एकाउंट से रूपया निकाल लेता था। गिरोह अंतर्राज्जीय स्तर का है। इसकी जडे़ दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव तक फैली हुई हैं। पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए तीनों लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और इन लोगों ने अपना ठिकाना मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में बनाया हुआ था।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि साइबर सेल और खरखौदा पुलिस ने निखिल निवासी पालम कालोनी दिल्ली, राहुल निवासी बेस्ट सागरपुर, साउथ दिल्ली, अजय निवासी रघुनगर, साउथ दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लोहिया नगर बी पाकेट निवासी सहादत हुसैन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अनुसार उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात काल आई। जिसमें उससे होलीडे पैकेज के बारे में बताया गया। होली-डे पैकेज बढ़िया था। लिहाजा उससे इस पैकेज को लेने की इच्छा जताई। जिस पर काल करने वाले ने उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स लेकर आनलाइन 39 हजार का फ्राड कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने इसकी पूरी जांच की तो पता चला कि मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में निखिल अपने दोस्त लोकेश के साथ मिलकर काल सेंटर चला रहा है। जिसकी आड में हालीडे पैकेज के नाम आनलाइन ठगी का काम भी कर रहे हैं। ये लोग पैसा डिजिटल वालेट के जरिए मंगाते थे। उस पैसे को कैश कराने का काम राहुल शर्मा करता था। अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह इस तरह का काम प्रदेश के अन्य जिलों में भी कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Updated on:
13 Sept 2019 06:15 pm
Published on:
13 Sept 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
