
Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज
मेरठ। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर भारत के बेरोजगार और युवा पीढ़ी है। पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के अधिकारी भारतीय युवा पीढ़ी की कमजोरी का लाभ उठाकर उनसे देश में ही जासूसी करवाने के नाम पर लाखों रूपये देती है। पकड़े गए युवक ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारत के सैन्य क्षेत्रों की जासूसी करता था। खुर्जा से पकड़ा गया ये युवक मेरठ छावनी की जासूसी कर रहा था। भारतीय सैन्य छावनियों में मेरठ की सैन्य छावनी बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। अभी कुछ दिन पहले भारतीय सेना का जवान कंचन सिंह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता पकड़ा गया। अब खुर्जा से एक आर्इएसआर्इ एजेंट को खुर्जा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आईएसआई का ये गुर्गा मेरठ सैन्य छावनियों की जानकारी एकत्र कर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेज रहा था। इस आईएसआई एजेंट का नाम खुर्जा निवासी जाहिद पुत्र अलीम अंसारी है।
पाकिस्तान गया था नौकरी की तलाश में
पुलिस सूत्रों के अनुसार जाहिद बेरोजगार था और वह 2012 से 2014 के बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में नौकरी की तलाश में गया था। वह वहां पर नौकरी तलाश रहा था तभी उसकी मुलाकात पाकिस्तान खुफिया एजेंट से हुई जो आईएसआई के लिए काम करता था। एजेंट ने उसे इस्लामाबाद में कमरा किराए पर दिलवाया। इसके बाद उसे वहां पर मजदूरी के लिए काम मिल गया, लेकिन मजदूरी के काम से वह संतुष्ट नहीं था। यह बात उसने आईएसआई एजेंट को बताई तो उसने ज्यादा रुपये का लालच दिया और 50 हजार रूपये देकर वापस भारत भेज दिया। उसको यहां पर मेरठ छावनी तथा गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की जानकारी जुटाने का काम दिया गया। इस काम को जाहिद 2015 से कर रहा है। वह कई बार हिंडन एयरबेस गया और मेरठ की छावनी में भी घूमा। वह यहां के फोटो खींचकर पाकिस्तान भेजा करता था। पकड़े गए आईएसआई एजेंट जाहिद से खुफिया विभाग के अलावा एटीएस की टीम भी पूछताछ कर रही है।
वाट्स एेप वीडियो काॅल में दिखाता था लोकेशन
जाहिद ने बताया कि उसके मोबाइल का पूरा खर्च आईएसआई एजेंट उठाता था। वह मेरठ महीने में कई बार आता था और यहां से वाट्स एेप वीडियो कालिंग कर सैन्य क्षेत्र की लोकेशन पाकिस्तान को दिखाता था। उसके मोबाइल में एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानी लोगों के नंबर मिले हैं।
Published on:
27 Oct 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
