17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गन्ना किसानों के गुस्से से योगी के अफसरों के हाथ-पांव फूले, मांगें सुनने के लिए मिल मालिक भी नहीं पहुंचे

दीवाली से पहले वेस्ट यूपी में गन्ना राजनीति फिर गरमाने की संभावना

2 min read
Google source verification
meerut

गन्ना किसानों के गुस्से से योगी के अफसरों के हाथ-पांव फूले, मांगें सुनने के लिए मिल मालिक भी नहीं पहुंचे

मेरठ। गन्ना पेराई शुरू भी नहीं हुआ कि गन्ने की सियासत का मुद्द गरमाने लगा है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान मिलों के सामने दरी डालकर बैठने लगे हैं। किसानों की मांग है कि मिलों में पेराई सत्र जल्द से शुरू कराया जाए। समय सीमा बीत जाने के बावजूद शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू न किए जाने और गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मवाना तहसील में जमकर हंगामा किया। गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर तहसील के गेट पर धरना देते हुए किसानों ने छह घंटे तक प्रदर्शन किया। एसडीएम मवाना ने पेराई सत्र शुरू कराए जाने का आश्वासन देते हुए किसानों को शांत किया। वहीं एसडीएम ने मौके पर मिल के अधिकारियों को बुलवाया, लेकिन कोई भी मिल का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः दरोगा से भाजपा पार्षद की मारपीट में मुकदमे दर्ज हुए तीन, गिरफ्तारी हुर्इ एक ही, इसके पीछे ये वजह आयी सामने

यह भी पढ़ेंः इस बार दीवाली से पहले ही आ गर्इ सर्दी, रात के तापमान का रिकार्ड टूटा, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

मवाना तहसील पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन

भाकियू के नेतृत्व में सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर मवाना तहसील परिसर में पहुंच गए। किसानों का कहना था कि इस बाद गन्ना कहां डालें, क्योंकि मिल तो अभी चला नहीं है और गन्ना कटना शुरू हो गया है। ऐसे में गन्ना कहां लेकर जाए। किसानों ने तहसील के गेट पर धरना देते हुए ट्रैक्टर ट्रालियाें को आड़े-टेढ़े खड़ा करके तहसील का गेट अवरूद्ध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी के बाद एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। जिस पर किसानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक हुई। किसानों का आरोप था कि पेराई सत्र शुरू न होने के कारण किसानों का गन्ना सूखा जा रहा है। उधर, अब तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान भी नहीं हुआ है। किसानों ने पेराई सत्र शुरू किए जाने की तारीख घोषित न करने तक तहसील के गेट पर अड़े रहने का एलान कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। करीब छह घंटे तक तहसील गेट पर हंगामा जारी रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मिल के अधिकारियों से वार्ता करते हुए किसानों को शीघ्र ही पेराई सत्र शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। अधिकारियाें के आश्वासन के बाद किसान वापस लौट गए।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग