30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक चली गोलियों से थर्राया ये शहर, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़े दो बदमाश, देखें वीडियाे

चेकिंग के लिए रोकने पर बदमाशों ने चलार्इ गोलियां, एक फरार

2 min read
Google source verification
meerut

अचानक चली गोलियों से थर्राया ये शहर, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़े दो बदमाश, देखें वीडियाे

मेरठ। मेरठ का थाना टीपी नगर क्षेत्र। जो कि काफी भीड़भाड़ और व्यस्त इलाके में से एक माना जाता है। इस क्षेत्र में रात को गोलियों की आवाजें सुनाई देने लगी। लोग अपने घर में छुप गए। इसके अलावा कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकलकर माजरा जानने की कोशिश की। हकीकत पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने गोली चलने के बावत मीडिया को जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, होली से पहले छाएंगे बादल होगी तेज बारिश

उन्होंने बताया कि बीती रात टीपी नगर थाना क्षेत्र में मलियाना पुट्ठा रोड पर पेट्रोलियम डिपो के पास थाना प्रभारी टीपी नगर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आते हुए तीन बदमाशों को रोका गया। बदमाशों ने बाइक को तेज गति से भगा दिया। इस पर पुलिस ने इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित कर दी। इसके अलावा बदमाशों के बाइक न रोके जाने पर उनका पीछा किया गया। इस पर बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में साजन नामक आपराधिक तत्व जो नई बस्ती का रहने वाला है ,वह घायल हो गया और प्रवीण निवासी तिलकराम मलियाना का रहने वाला है, वह गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा इन दोनों का एक और तीसरा साथी अरमान उर्फ सोनू निवासी मलियाना मेरठ फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस,6 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल तथा हीरो करिज्मा मोटरसाइकिल लाल रंग की बरामद की गई।

यह भी देखेंः VIDEO: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश पकड़े, इन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा हैं मुकदमे

प्राथमिक पूछताछ से दो मोबाइल टीपी नगर थाना क्षेत्र से लूट की घटना में होना स्वीकार किया। इसके अलावा शहर की कई लूट में भी अपना हाथ होना स्वीकार किया है। अभी दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घायल को चिकित्सालय भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवार्इ विधि सम्मत तरीके से की जा रही है।