28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए इनामी बदमाश सप्लार्इ कर रहे थे ये हथियार, पुलिस भी रह गर्इ दंग

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके काफी असलाह पकड़ा मेरठ व आसपास के क्षेत्रों समेत कर्इ राज्यों में करते थे सप्लार्इ 25 हजार में पिस्टल आैर पांच हजार में तमंचा बेचता था ये गैंग  

2 min read
Google source verification
meerut

VIDEO: चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए इनामी बदमाश सप्लार्इ कर रहे थे ये हथियार, पुलिस भी रह गर्इ दंग

मेरठ। मेरठ महानगर में चुनाव के मद्देनजर मौत का सामान बेचा जा रहा है। चुनावों की घोषणा होने से पहले भी यहां से भारी मात्रा में अवैध असलाह पुलिस ने बरामद किया है। बरामद असलाह मेरठ से बाहर दूसरे राज्यों में चुनाव के दौरान खून-खराबे के लिए ले जाया जा रहा था। अब तक मेरठ पुलिस अवैध असलाह बनाने की चार फैक्ट्री और दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है जो कि चुनाव के दौरान खूनखराबे के लिए अवैध असलाह की सप्लाई कर रहे थे।

यह भी देखेंः VIDEO: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश हुए खाकी की गोली का शिकार

इसी तरह मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लोगों से दर्जनों की संख्या में पिस्टल और तमंचे बरामद हुए हैं। हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दोनों लोग शातिर किस्म के हैं। पुलिस को इनकी बहुत दिनों से तलाश थी। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनमें से एक का नाम समीर और दूसरे का नाम सलीम है। दोनों से ही पुलिस को 95 बने और अधबने पिस्टल, रिवाल्वर और तमंचे बरामद हुए है। इनके पास से मस्कट भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: मेरठ से बदन सिंह बद्दो को पुलिस कस्टडी से भगाने में शामिल था वेस्ट यूपी यह कुख्यात अपराधी!

एसएसपी ने बताया कि दोनों लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों का पूर्व में अापराधिक इतिहास रह चुका है। समीर पर एक लाख 25 हजार का इनाम भी घोषित रह चुका है। दोनों ही अवैध हथियारों की सप्लाई दूसरे राज्यों के अलावा मेरठ और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी करते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग पिस्टल को 25 से 30 हजार रूपये में और तमंचे को 5 से 10 हजार रूपये में बेचते थे। ये लोग अवैध हथियार किसको बेचते थे और कहां कहां इनके अड्डे हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है।