
मेरठ। रविवार की देर रात चेकिंग करते समय पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके साथी फरार हो गए। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सदर बाजार थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि चेकिंग के दौरान डी बाबा तिराहा सदर बाजार में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के बदमाश मो. अली पुत्र नईम निवासी घोसी मोहल्ला लालकुर्ती और इसके इसके दो साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में बदमाश अली के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस कब्जे में लिए गए हैं।
घटना में प्रयुक्त पल्सर और 27 फरवरी को गांधी बाग के पास हुई लूट और 15 जनवरी को थापर नगर की घटना में लूटा गया कैश 22 हजार रुपये के अलावा लूटे गए एटीएम, पैन, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दो साथी फरार हो गए। मुठभेड़ मेे घायल बदमाश काफी शातिर किस्म का है। उसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी। वह मेरठ और आसपास के जनपदों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।
Published on:
02 Mar 2020 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
