25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, दो साथी हुए फरार

Highlights मेरठ पुलिस की देर रात कैंट क्षेत्र में हुई मुठभेड़ घायल बदमाश के पास से लूटा हुआ माल बरामद पकड़े बदमाश से पुलिस कर रही है पूछताछ  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। रविवार की देर रात चेकिंग करते समय पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके साथी फरार हो गए। घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हिंसा के बाद आईबी टीम यूपी के इस जनपद में कर रही पड़ताल, PFI से जुड़े कई लोगों पर निगरानी

सदर बाजार थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि चेकिंग के दौरान डी बाबा तिराहा सदर बाजार में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर किस्म के बदमाश मो. अली पुत्र नईम निवासी घोसी मोहल्ला लालकुर्ती और इसके इसके दो साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में बदमाश अली के पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस कब्जे में लिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल

घटना में प्रयुक्त पल्सर और 27 फरवरी को गांधी बाग के पास हुई लूट और 15 जनवरी को थापर नगर की घटना में लूटा गया कैश 22 हजार रुपये के अलावा लूटे गए एटीएम, पैन, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दो साथी फरार हो गए। मुठभेड़ मेे घायल बदमाश काफी शातिर किस्म का है। उसकी काफी समय से पुलिस को तलाश थी। वह मेरठ और आसपास के जनपदों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।