
प्रतीकात्मक फोटो ( स्रोत जैमिनी )
Police : यूपी के मेरठ में आधी रात को दो सिपाहियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले। बाद में गुस्साए एक सिपाही ने दूसरे का कान चबा लिया। अब इस पूरे मामले की रिपोर्ट थाना प्रभारी ने अफसरों को दी है। अभी तक दोनों के बीच हुई इस मारपीट के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विवाद रात में फोन ना उठाने को लेकर हुआ था।
यह घटना मेरठ के लोहियानगर थाने की बिजली बंबा चौकी पर हुई। इसी चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर और रूबी के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों में जमकर लात घूसे चलने लगे। चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने किसी तरह दोनों के बीच मामला शांत कराया। अब थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट अफसरों को भेजी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों ही सिपाहियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंबा चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर और रूबी के बीच फोन उठाने को लेकर कहासुन हुई। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। अंकुर ने सिपाही रूबी का कान चबा लिया। दोनों का झगड़ा देख राहगीर भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच चौकी प्रभारी को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी राहुल ने किसी तरह दोनों के अलग-अलग किया। दोनों अलग होने के बाद भी एक दूसरे पर शब्दों से प्रहार करते रहे इसी बीच चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी को और थाना प्रभारी ने अफसरों के घटना की सूचना दे दी। अब इनकी पूरी फाइल अफसरों के सामने पेश होगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
25 Jun 2025 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
