5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने पहुंचे युवक-युवती ने कही एेसी बात कि पुलिस ने दोनों का करा दिया निकाह

पुलिस ने दोनों को यह आश्वासन भी दिया

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Jul 11, 2018

DEMO PIC

थाने पहुंचे युवक-युवती ने कहीं एेसी बात, पुलिस ने दोनों का करा दिया निकाह

मेरठ।खाकी और पुलिस थाने का नाम जेहन में आते ही एक दूसरी तरह की तस्वीर उभर आती हैं। लोग यहीं कहते हैं कि पुलिस और थाने से भगवान उनको दूर ही रखे।लेकिन मेरठ से इससे कुछ अलग देखने को मिला। जहां अपनी परेशानी लेकर थाने पहुंचे युवक-युवती खुश होकर वहां से बाहर निकले। इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देकर घर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें-छुट्टी के बावजूद पीसीआर पर पहुंचे सिपाही ने इंचार्ज दरोगा काे पीट-पीट कर दिया ये हाल

इस वजह से थाने पहुंचे युवक-युवती

दरअसल मेरठ के मवाना मौहल्ला में परिवर्तित नाम सलिम अपने परिवार के साथ रहता है। उसे पिछले दो सालों से पड़ोस की ही एक युवती से मौहब्बत हो गर्इ। युवती भी सलिम से इतनी ही मौहब्बत करती थी। लेकिन दोनों की एक ही बिरादरी होने के वजह से दोनों परिजन शादी के खिलाफ थे। इसी के चलते सोमवार को युवती अपनी एक सहेली के साथ मवाना कोतवाली पहुंच गई। कुछ देर बाद युवती सलिम भी कोतवाली पहुंचा। दोनों ने इंस्पेक्टर मवाना के सामने खुद को बालिग बताते हुए शादी की इच्छा जाहिर की। साथ ही युवती के परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए घर लौटने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने ये कदम खुद ही उठा लिया।

यह भी पढ़ें-एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

पुलिस ने काजी के मदद लेकर कराया ये काम

मंगलवार की सुबह पुलिस ने थाने के निकट एक मस्जिद में काजी की मदद से युवक आैर युवती का निकाह करा दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई। थाने में युवक को पुलिस ने ये कसम दिलाई कि वह कभी युवती का साथ नहीं छोड़ेगा। वहीं निकाह के बाद एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव और सीओ यूएन मिश्रा ने युवती युवती द्वारा परिजनों से अपनी जान का खतरा जताने पर सुरक्षा का आश्वासन देते हुए विवाहित जोड़े को युवक के घर पहुंचाया।