scriptएडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे | munna bajrangi murder adg gave statement on baghpat jail cctv camera | Patrika News

एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

locationमेरठPublished: Jul 11, 2018 01:35:43 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल

baghpat jail

एडीजी ने खोला राज बागपत जेल में क्यों नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

बागपत।बागपत कारागार में सोमवार सुबह को हुर्इ सात लाख रुपये के इनामी आैर डाॅन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से बागपत जेल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये है। वहीं मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मंगलवार सुबह सात बजे प्रभारी जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे और एडीजी जेल चंद्रप्रकाश भी पहुंच गए। जहां एडीजी ने बागपत जेल में सीसीटीवी न लगने का खुलासा भी कर दिया। हालांकि अभी तक अधिकारी मुन्ना बजरंगी हत्या कांड में कोर्इ खुलासा नहीं कर सकें है।

यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस पूर्व विधायक ने जताया अपनी हत्या का डर

इस दिन जेल में शुरू हो जानी थी निगरानी, लेकिन अटक गया काम

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत जेल में पहुंचे एडीजी ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में बंद मुन्ना बजरंगी के हत्यारे सुनील राठी समेत जेल में तैनात पुलिसकर्मियों से घंटो तक पूछताछ की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि बागपत जेल में सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लग सकें है।ये कैमरे 30 जून को लगने थे।लेकिन यह तारीख बित गर्इ।इस तारीख में कैमरे न लग पाने की वजह टेंडर में विलब होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या

इस दिन खुली थी यह जेल आैर नहीं लग सके सीसीटीवी कैमरे

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सुर्खियों में आर्इ बागपत जेल का उद्घाटन आज से दो साल पूर्व 16 मर्इ 2016 को हुआ था। इस जेल अब तक जैमर से लेकर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। एडीजी ने बताया कि यह कैमरे 30 जून को लगने थे। लेकिन टेंडर में विलब होने की वजह से कैमरे नहीं लग सकें। अब जल्द से जल्द जेल के अंदर से लेकर बाहर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जाएंगा। वहीं अधिकारी से लेकर लोग भी मान रहे है कि अगर जेल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती। तो इस वारदात आैर साजिश का खुलासा जल्द किया जा सकता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो