scriptमुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस पूर्व विधायक ने जताया अपनी हत्या का डर | former bsp mla gave statement on munna bajrangi murder | Patrika News

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस पूर्व विधायक ने जताया अपनी हत्या का डर

locationमेरठPublished: Jul 10, 2018 02:06:46 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

पूर्व विधायक ने जल्द साजिश का खुलासा करने के साथ ही मांगी सुरक्षा

baghpat

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस पूर्व विधायक ने जताया अपनी हत्या का डर

बागपत।बागपत कारागार में सोमवार सुबह को हुर्इ सात लाख रुपये के इनामी आैर डाॅन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से इस पूर्व विधायक को भी अपनी हत्या का डर सता रहा है।इतना ही नहीं इसको लेकर विधायक ने जल्द ही मुन्ना बजरंगी की हत्या में साजिश रचने वालों को बेनकाब करने की मांग भी की हैं।ये पूर्व विधायक कोर्इ आेर नहीं बल्कि बागपत जिले की बड़ौत सीट से विधायक रह चुके है।आैर इन्हीं पूर्व विधायक के एक मामले में रविवार रात को बदमाश मुन्ना बजरंगी को बागपत में पेशी के लिए लाया गया था।

यह भी पढ़ें

तस्वीरों में देखें: सात लाख के इनामी मुन्ना बजरंगी की कहानी

जानकारी के अनुसार बड़ौत में विधायक रह चुके बसपा के कद्दावर नेता लोकेश दीक्षित को दो माह पहले ही दस लाख रुपये की रंगदारी की धमकी मिली थी।पूर्व विधायक का आरोप है कि उनकों यह धमकी मुन्ना बजरंगी ने दी थी।जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी।जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में बंद मुन्ना बजरंगी ने उन्हें दस लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।इसी मामले में सोमवार को मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी।इसके लिए मुन्ना को रविवार रात को ही झांसी से बागपत कोर्ट में शिफ्ट किया गया था।लेकिन सोमवार को पेशी से पहले ही उसकी जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ।

यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या

बसपा नेता ने अब की यह मांग

वहीं पूर्व बसपा विधायक लाकेश दीक्षित ने कहा कि जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या हैरान करने वाली है। लेकिन अब उन्हें अपनी हत्या का डर बना हुआ है।इतना ही नहीं वह इस बात से भी परेशान है कि हत्यारों ने उनके मुकदमें में पेशी पर आए मुन्ना बजरंगी को इसकी आड़ में हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह साजिश रची गर्इ है।जिसका जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो