
फ्लैट में युवक-युवती मिले इस हालत में, आसपास के लोगों समेत पुलिस भी रह गर्इ दंग
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक फ्लैट में ऐसा काम हो रहा था, जिसकी भनक फ्लैट के नीचे दुकान करने वालों को भी नहीं थी, लेकिन जब पुलिस वहां पर पहुंची तो हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई। फ्लैट के भीतर से जब पुलिस ने कई युवकों को बाहर निकाला तो जाकर आसपास के लोगों को मामला समझ आया।
एसपी सिटी रणविजय सिंह की स्पेशल टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट में रेड करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस अपार्टमेंट में नीचे दुकानें बनी हुई हैं और ऊपर रिहायशी फ्लैट बने हुए हैं। इस फ्लैटों का जीना एक दुकान के भीतर गैलरी से होकर जाता है। मौके से तीन युवती सहित कई युवकों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। वहीं पाश कॉलोनी में चल रहे इस गंदे धंधे के खुलासे के बाद क्षेत्रवासी भी हैरान हैं। बताते चलें कि एसपी सिटी रणविजय सिंह को कंकरखेड़ा क्षेत्र में बहुमंजिला फ्लैट्स में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। जिसके बाद गुरूवार को एसपी सिटी की स्पेशल टीम ने गुपचुप तरीके से जाल बिछाते हुए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में छापा मारा। पुलिस क छापे की जानकारी नीचे दुकानदारों को हुई तो आसपास हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने पूरी घेराबंदी कर छापा मारने की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को देखते ही फ्लैट में मौजूद युवक और युवतियों में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि पुलिस ने फ्लैट से आपत्तिजनक हालत में तीन युवतियों और चार युवकों को धर दबोचा। उधर पुलिस का छापा लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लगी भीड़ को तितर बितर करते हुए पुलिस आनन-फानन में पकड़े गए सभी लोगों को वहां से निकालकर थाने पहुंचाया। वहीं पकड़ी गई युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद उनके सुपुर्द कर दिया। युवतियों के परिजनों ने युवतियों को थाने में ही खरी-खोटी सुनाई। एसओ कंकरखेड़ा ने सेक्स रैकेट पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
25 Jan 2019 02:52 pm
Published on:
25 Jan 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
