
मेरठ। मेरठ में एक बार फिर पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का फर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने एक होटल में छापेमारी करके करीब 45 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इस दौरान ज्यादातर जोड़े हापुड़, सहारनपुर और आस-पास के जिलों के थे। चौंकाने वाली बात ये है कि छापेमारी के दौरान कपड़े गए युवकों में एक पीएसी का सिपाही और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक भी शामिल है।
आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद
दरअसल मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल होटल ऑसम में पुलिस ने छापेमारी की। मेरठ कैंट सीओ संजीव देशवाल के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने होटल के 20 से ज्यादा कमरों में छापेमारी की। वहीं छापेमारी की खबर लगते ही वहां अफरातफरी और भगदड़ मच गई। कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को एएचटीयू थाने भेजा गया।
शादीशुदा जोड़े को पुलिस ने छोड़ा
वहीं इस कार्रवाई के दौरान कई जोड़े ऐसे भी पकड़े गए जिनकी हाल ही में शादी तय हुई है तो किसी की सगाई हुई और होटल में मिलने पहुंचे थे। साथ ही एक तो पति-पत्नी भी छापेमारी के दौरान मिले। लेकिन उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दूसरे जिले से बाजार सामान लेने आए थे। कमरा बुक करके वह बाहर गए थे। पुलिस ने पूछ-ताछ और घरवालों से बात करनेे के बाद उन्हें जाने दिया।
खिलाड़ी भी रुके थे होटल मेें
होटल ऑसम में करीब छह कमरों में खिलाड़ी व रेफरी रुके हुए थे। छापामारी के दौरान पुलिस जैसे ही उन्हें पकड़ने लगी हड़कंप मच गया, उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ी हैं और कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। लेकिन पुलिस ने पहले विश्वास नहीं किया लेकिन आईडी प्रूफ देने के बाद उन्हें छोड़ दिया। वहीं पुलिस छापेमारी में ऑसम होटल से पीएसी का एक सिपाही, एक शिक्षक और मेरठ में जॉब करने वाले कई युवक भी कमरों में मिले हैं। हालांकि पुलिस सभी से पूछताछ करने के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहती रही।
होटल मालिक फरार
मामले में सीओ संजीव देशवाल ने बताया कि देह व्यापार के लिए होटल के इन कमरों का इस्तेमाल होता था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि होटल मालिक उमेश का विवादों से पुराना नाता रहा है। पूर्व में वह पल्लवपुरम थाने से दुष्कर्म के आरोप में जेल रहकर आ चुका है।
Updated on:
27 Aug 2019 12:38 pm
Published on:
27 Aug 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
