17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: सोतीगंज में पुलिस ने मारा छापा, काटे जा रहे थे वाहन, 8 गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की छापेमारी कर्इ वाहनों का सामान पुलिस ने बरामद किया चोरी के वाहन मिनटों में काटे जाते हैं सोतीगंज में

Google source verification

मेरठ। मेरठ का सोतीगंज बाजार जो कि वाहनों के कमेले के नाम से जाना जाता है। मेरठ के इस बाजार में लग्जरी चार पहिया गाड़ी से लेकर ट्रक तक मिनटों में गायब हो जाते हैं। सोतीगंज में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवार्इ की। पुलिस ने मुन्नू कबाड़ी की दुकान में छापा मारकर आठ लोगों को दुपहिया वाहन काटने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सदर थाने को सूचना मिली कि सोती गंज में चोरी के दुपहिया वाहनों को काटा जा रहा है।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुन्नू कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा। वहां पर आठ लोग दुपहिया वाहन काट रहे थे। पकड़े गए लोगों के नाम साजिद निवासी सोतीगंज, मन्नी निवासी दिल्ली, आबिद निवासी पत्ता मोहल्ला मेरठ, आरिफ निवासी संगम विहार गाजियाबाद, आशीष निवासी सुनीता विहार गाजियाबाद, फैमुद्देन निवासी गंज बाजार सदर मेरठ, अरशद निवासी सोतीगंज मेरठ, आबिद निवासी मजीद नगर लिसाड़ी गेट मेरठ है। इनके कब्जे से पुलिस को कटी दोपहिया स्कूटी, मोटरसाइकिल के 11 इंजन, चेसिस, बॉडी, टंकी और अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से उनके गैंग के बारे में पता लगाया जा रहा है। पूछताछ की जा रही है। अन्य जो अभियुक्त फरार हुए हैं उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..